आपका खान पान कैसा हो , इसी बातों को लेकर आस्था फाऊंडेशन लगातार गांव गांव जाकर लोगों को वाक् फार लाइफ डाइबिटीज जागरूकता अभियान के तहत जागरूक कर रही है । क्योंकि अब यह बिमारी तेज़ी से गरीबों ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों में फ़ैल रही है । जरूरत है लोगों को जागरूक करने की तभी यह रोका जा सकता है । आज आस्था फाऊंडेशन अपने टीम के साथ जिसमें डाक्टर और डाइटिशियन थे पटना से सटे बिहटा के मुसायपुर गांव में जाकर लोगों को डाइबिटीज के प्रति जागरूक किया । लोगों में जागरूकता को लेकर उत्साह दिखा क्योंकि बहुत सारे ग्रामीण डाइबिटीज से पीड़ित थे । सभी लोगों ने बहुत सारे डाइबिटीज से संबंधित प्रश्न किए जिसका ज़बाब पटना के मशहूर डाइबटोलाजिसट एवं डाइटिशियन ने दिया । आस्था फाऊंडेशन लगातार अब गांव गांव जाकर खासकर गरीब ग्रामीण लोगों को जागरूक करेगी और यह अभियान हमेशा चलता रहेगा । कार्यक्रम के अंत में सभी ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों को फल एवं कुछ स्वास्थ से संबंधित दवाइयां भी आस्था फाऊंडेशन ने लोगों को लेकर यह शपथ दिलाई की हमेशा डाइबिटीज के प्रति सचेत रहेंगे , ज्यादा वाक् करेंगे , खाने पीने पर ध्यान देंगे । आस्था फाऊंडेशन ने अपने मोबाइल न सभी ग्रामीण को लेकर यह आश्वासन दिया कि कभी भी किसी तरह की स्वास्थ्य की मदद की जरूरत हो आस्था फाऊंडेशन हमेशा तैयार मिलेगी। आप भी एक बार जरूर देखें इस अभियान के कुछ पहलुओं को ।