वर्षा वर्मा
लखनऊ। 2 वर्ष पूर्व इनकी पोती जयश्री का इलाज भी हमारे द्वारा कराया जा चुका है।
यह माता है श्रीमती सुंदरी देवी उम्र लगभग 70 वर्ष जो पारा क्षेत्र की रहने वाली हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं 3 दिन पहले बाथरूम में गिरने से घुटने में बहुत ज्यादा चोट आ गई थी ।
रात को इन माता सुंदरी देवी को सिविल हॉस्पिटल लखनऊ में एक ” दिव्य कोशिश “के माध्यम से भर्ती कराया गया था। तुरंत पेन किलर देकर एक्सरे कराया गया।
आज सुंदरी देवी माता को आर्थोपेडिक सर्जन हमारे सबसे बड़े well wisher Dr Anubhav Agarwal ने इमरजेंसी वार्ड में आकर माता सुंदरी देवी का चेकअप किया। चेकअप करने के बाद उन्होंने बताया कि घुटने में खून जम चुका है। घुटने में लिगामेंट ब्रेक हुए हैं। तुरंत डॉ अनुभव अग्रवाल जी ने खुद इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर सिरिंज के माध्यम से घुटने में जमा खून निकाला और प्लास्टर कक्ष में ले जाकर प्लास्टर करवाया और माता सुंदरी देवी को तत्काल डिस्चार्ज करके घर भेजा गया क्योंकि माता सुंदरी देवी की घुटने न कोई फ्रैक्चर नहीं था।
एक हफ्ते बाद डॉ अनुभव अग्रवाल ने दोबारा इनको दिखाने के लिए बुलाया है।
डॉ अनुभव अग्रवाल जी को बहुत-बहुत साधुवाद है 2 वर्ष पूर्व डोमेस्टिक बैलेंस की समस्या से जूझ रही इनकी पोती जयश्री उम्र लगभग 22 वर्ष जो ससुराल द्वारा प्रताड़ित की गई थी को न्याय दिलाने के लिए पारा थाने में हमारे द्वारा रिपोर्ट लगाकर इसको कानूनी सहायता दिलाई गई और केजीएमयू हॉस्पिटल में इसका इलाज कराया गया था जिसमें लगभग 15 से ₹20000 का खर्च आया था।
सुंदरी देवी माता को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें ऐसी हमारी प्रभु से कामना है। किसी भी वास्तविक सच्ची सेवा के लिए संपर्क करें एक दिव्य कोशिश चेयर पर्सन वर्षा वर्मा 831 819 3805 अध्यक्ष दीपक महाजन 9450 111 567