हम जिस मुकाम पर होते हैं उस मुकाम पर पहुंचने से पहले हम सभी की जिंदगी कुछ अलग ही होती है। कुछ उस मुकाम को हासिल करने के लिए प्रयासरत होते हैं तो कुछ अलग ही ट्रैक पर चल रहे होते हैं। इसी तरह श्रुति हसन की भी जिंदगी की एक संघर्ष भरी कहानी है। कमल हासन की बड़ी बेटी श्रुति हासन आज के समय में न सिर्फ हिन्दी फिल्म जगत बल्कि साउथ की भी बड़ी हीरोइन हैं। वह साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन और अभिनेत्री सारिका की पहली संतान है। श्रुति हासन की सोशल मीडिया पर एक अच्छी खासी प्रशंसकों की लिस्ट है। उनके चाहने वाले सिर्फ भारत में नहीं बल्कि दुनियाभर में हैं। श्रुति हासन न सिर्फ एक अच्छी अभिनेत्री हैं बल्कि उसके साथ-साथ वो एक अच्छी सिंगर भी हैं और लेखिका भी हैं।
बॉलीवुड में हर सितारे की तरह मल्टीटैलेंटेड अभिनेत्री श्रुति हासन का भी अपना एक संघर्ष रहा है। भले ही श्रुति हासन के पिता कमल हासन बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार हो, लेकिन श्रुति ने फिल्म जगत में अपनी जगह बनाने से लेकर फिल्मों में आने से पहले तक का अपना एक संघर्ष देखा है। हाल ही में श्रुति ने बताया कि फिल्म जगत में एंट्री लेने से पहले वो क्या काम करती थीं और कैसे उन्होंने अपने सफर की शुरुआत की।
एक मीडिया से खास बातचीत के दौरान श्रुति हासन ने इस बात का खुलासा किया कि वो फिल्मों में आने से पहले मुंबई के एक रेस्तरां में गाना गाया करती थीं। श्रुति हासन ने कहा, ‘मैं जुहू के एक रेस्तरां में गाना गाती थी। वहां पर कोई नहीं जानता था कि मैं कौन हूं’। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं उस दौरान सेलिन डियॉन और ब्रायन एडम्स के गाने गाया करती थी। मगर किसी को भी इस बात अंदाजा नहीं था कि मैं कौन हूं और किसकी बेटी हूं’।
श्रुति हासन ने कई फिल्मों में भी गाने गाए हैं। बता दें कि फिल्मों में आने से पहले भी श्रुति हासन लाइमलाइट से पहले दूर रहती थीं। आज भी श्रुति भले ही एक बड़ी स्टार बन चुकी हों, लेकिन इसके बावजूद उनकी हमेशा यही कोशिश रही है कि वो खुद को लाइमलाइट से दूर रखें।
एक तरफ जहां कोरोना काल में कई लोगों ने शूटिंग नहीं की तो वहीं श्रुति हासन लगातार अपने काम में व्यस्त रही। श्रुति हासन ने कोरोना काल के बारे में बात करते हुए इसे एक डरावना अनुभव बताया। श्रुति ने कहा, ‘सेट पर बिना मास्क के रहना डराने वाला था। मगर काम करना जरूरी था। हर आदमी के दैनिक जीवन के उनके कुछ खर्चे होते हैं। तभी वो उन्हें पूरा कर सकता है और अपने बिल भर सकता है’।
दक्षिण और हिंदी फिल्म जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाली श्रुति हासन को इंडस्ट्री में 12 साल पूरे हो गए। श्रुति ने दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपनी प्रतिभा तो साबित की ही साथ ही हिंदी फिल्मों में भी अपने हुनर का लोहा मनवाया है। वो एक अच्छी अदाकारा होने के साथ साथ एक बेहतरीन गायिका भी हैं। 12 साल के सफर के लिए सभी को धन्यवाद कहा है। श्रुति ने लिखा, ‘आज से 12 साल पहले, मुझे नहीं पता था कि मैं क्या कर रही हूं। मुझे बस इतना पता था कि मुझे ये पसंद है और मैं हर दिन बेहतर होने की कोशिश करना चाहती हूं। मुझे अभी भी ऐसा लगता है कि बहुत कुछ बदल गया है और उसके लिए मैं सभी के प्यार और समर्थन की आभारी हूं। आपके लिए मेरे दिल में हमेशा एक खास जगह रहेगी’।