स्ट्रैपलेस ड्रेस अपनी जगह पर टिकी रहे इसके लिए इस्तेमाल करें, डबल साइडेड टेप। जिसका एक साइड कप के ऊपर की तरफ ड्रेस पर और दूसरा अपनी स्किन पर लगाएं। ध्यान रहे कि स्किन पर टेप लगाने से पहले उसे अच्छी तरह साफ कर लें, ऑयली स्किन या लोशन लगी स्किन पर टेप ज़्यादा देर तक नहीं चिपकेगा। इसके लिए ऐसा टेप चुनें जो स्किन फ्रेंडली हो, जिससे स्किन पर रैशेज न हो।
स्ट्रैपलेस ड्रेस की फिटिंग एकदम सही होनी चाहिए। अगर ढीली-ढाली है तो ऑल्टर करवा कर ही पहनें। लूज फिटिंग वाली ड्रेस के गिरने के पूरे-पूरे चांसेज रहते हैं। वैसे परफेक्ट फिटिंग वाली ड्रेस देखने में भी अच्छी लगती है।
स्ट्रैपलेस ड्रेस को अपनी जगह पर टिकाए रखने के लिए सेफ्टी पिन का ऑप्शन भी है बेस्ट। जिसकी मदद से ड्रेस को ब्रा से पिनअप कर लें। इस तरह से पिन लगाएं कि वह बाहर की तरफ न दिखे। बस 4-5 पिन्स से मदद से ड्रेस को सिक्योर किया जा सकता है।
जी हां, स्ट्रैपलेस ड्रेस के साथ स्ट्रैपलेस ब्रा ही पहनें। बस इसे खरीदते हुए ध्यान रखें कि ये अंडरवायर हो और बैक व कप्स के ऊपर से नॉन-स्लिप ग्रिप हो। स्ट्रैपलेस ब्रा ड्रेस को अच्छी शेप देती है।
सिलिकॉन रबर स्ट्रिप: यह स्ट्रिप स्किन से चिपकी रहती है। ड्रेस के अंदर कप के ऊपर की तरफ लाइनिंग में इसे लगवाया जा सकता है। इससे ड्रेस बार-बार गिरने के बजाय स्किन से चिपकी रहेगी।