भोजपुरी इंडस्ट्री से इन दिनों एक के बाद एक शॉकिंग खबरें आ रही है। पहले तृषा कर मधु और अब पंकज पंडित का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक।रिपोर्ट के मुताबिक जो वीडियो प्रियंका का वायरल हो रहा है वो पुराना है. इतना ही नहीं प्रियंका का भी इस पर रिएक्शन सामने आ गया है.
प्रियंका का कहना है कि जो वीडियो में लड़की दिख रही हैं वो वह खुद नहीं है बल्कि कोई और है. उनका ये भी कहना है कि कुछ लोग उन्हें बदनाम करना चाहते हैं. अगर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका ने इस वीडियो के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की है.
इन फिल्मों में किया है काम
बता दें कि प्रियंका ने साल 2013 में फिल्म जीना तेरी गली में से भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद वह अब तक तोड़ दे दुश्मन की नली राम और अली, पवन पुत्र, इच्छादारी और आवारा बालम जैसी कई फिल्मों में काम किया है.
अभी प्रियंका के पास कई फिल्में हैं और वह जल्द ही दिल मत देना मेरी सौतम को और पांच मेहरिया में नजर आने वाली हैं. इनके अलावा भी प्रियंका के पास फिल्में हैं हालांकि उनके नाम की कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
प्रियंका और त्रिशाकर का बयान
वैसे बता दें कि प्रियंका के अलावा त्रिशाकार का भी जब वीडियो वायरल हुआ था तब उन्होंने भी भोजपुरी इंडस्ट्री पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि कुछ लोग उन्हें बदनाम करना चाहते हैं और यहां काफी बुरे लोग हैं. मेरा मुंह मत खुलाओ. अब दोनों एक्ट्रेसेस के इन बयानों के बाद जो महत्वपूर्ण सवाल खड़ा हो रहा है वो ये कि आखिर कैसे एक्ट्रेसेस के प्राइवेट वीडियोज इन दिनों वायरल हो रहे हैं.