नई दिल्ली। Bollywood और sports का पुराना नाता रहा है। समय-समय पर ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं जिनमें कभी कोई क्रिकेटर किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस पर दिल हार जाता है, तो कभी कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस किसी स्पोर्ट्स प्लेयर को अपना दिल दे बैठती है ऐसी एक खबर पिछले कुछ दिनों से सामने आ रही थी जिसमें बताया जा रहा था किम शर्मा और लिएंडर पेस एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन इसकी पुष्टि ना तो किम ने की थी और ना ही लिएंडर पेस ने अब बताया जा रहा है कि ने अपने रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा और पूर्व टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस गोवा में छुट्टियां बिता रहे थे जिसके बाद उनके रिलेशनशिप की चर्चाएं होने लगी। हालांकि डेटिंग की खबरों पर दोनों ने चुप्पी साध रखी थी। पर अब किम ने कुछ ऐसे किया है जिससे इस रिश्ते पर मुहर लग गई है।
किम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कपल अब अपने रिलेशनशिप को छुपाने के मूड में नहीं है। दरअसल, किम शर्मा ने लिएंडर पेस के साथ की रोमांटिक तस्वीर शेयर की है। दोनों तस्वीर में बेहद प्यारे लग रहे हैं। इस दौरान किम ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई है, वहीं लिएंडर ब्लू कलर के कैजुअल आउटफिट में हैं।
फोटो पोस्ट करते हुए किम ने तो कोई कैप्शन नहीं दिया पर उन्होंने जो इमोजी पोस्ट की उसने सारी कहानी बयां कर दी। किम ने अपनी और लिएंडर पेस की तस्वीर के साथ कपल किस वाला इमोजी शेयर किया। जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये किम की तरफ से कंफर्मेशन है। किम शर्मा के इस पोस्ट पर एक फैन काफी रिएक्शन दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा- ‘ब्यूटी और द चैम्प।‘ एक ने लिखा- ‘कपल।‘ एक अन्य ने कहा- ‘बधाई।‘
बीते जुलाई महीने में किम और लिएंडर को गोवा रोमांटिक अंदाज में पोज देते हुए देखा गया था। तस्वीरों के सामने आने के बाद उनके रिलेशनशिप की चर्चा होने लगी।
बता दें कि इससे पहले किम शर्मा हर्षवर्धन राणे और युवराज सिंह को डेट कर चुकी हैं। वहीं लिएंडर पेस के अफेयर्स की लिस्ट भी बहुत लंबी है। महिमा चौधरी लेकर संजय दत्त की एक्स वाइफ रिया पिल्लई तक, लिएंडर का नाम काफी लड़कियों के साथ जुड़ चुका है।