Bhojpuri एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु इन दिनों अपने वायरल हुए MMS को लेकर चर्चा में बरकरार हैं. उनका MMS वायरल होने के बाद से मानो सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया है, लोग उन पर तरह-तरह के सावल खड़े रहे थे और एक्ट्रेस ने फेसबुक (Facebook) के जरिए अपनी बात भी रखी थी. इससे पहले ये मामला शांत होता कि उनका एक्टर और सिंगर राकेश मिश्रा के साथ एक रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ही कलाकार रोमांस की सारी हदें पार करते नजर आ रहे हैं. उस वीडियो सॉन्ग के बोले हैं-‘ए राजा जाई ना बहरिया’ (Ye Raja Jai Na Bahriya).
राकेश मिश्रा और त्रिशाकर मधु का भोजपुरी गाना (Bhojpuri gana) ‘ए राजा जाई ना बहरिया’ पिछले साल यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. इसे म्यूजिक वाइड के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. त्रिशाकर मधु का MMS वायरल होने के बाद उनका ये वीडियो ट्रेंड में आ गया था. लोग इसे खूब देखने लगे. इस गाने के वीडियो में जबरदस्त रोमांस का तड़का देखने के लिए मिल रहा है. वहीं, त्रिशाकर का लुक फैंस को दीवाना बना रहा है. राकेश के साथ उनकी केमिस्ट्री खूब जम रही है. इस गाने को राकेश मिश्रा ने ही अपनी बेहतरीन आवाज दी है. इसके लिरिक्स शुभकांत कुमार और सोनू सरगम ने लिखे हैं. म्यूजिक एडीआर आनंद ने दिया है. रोमांस से भरपूर ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. फैंस भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं.