एक और तरीका है जिससे लोगों का ध्यान आपके बैली फैट पर बिल्कुल नहीं जाएगा और वो है ऑफ-शोल्डर टॉप कैरी करके। जी हां, कोल्ड, ऑफ और वन शोल्डर टॉप स्टाइलिश लुक के साथ ही बैली फैट को भी आसानी से छिपा लेते हैं। इसे आप जींस, स्कर्ट किसी के भी साथ कैरी कर सकती हैं।
अलग-अलग पैटर्न और प्रिंटेड टॉप को भी स्टाइलिश बॉटम्स के साथ टीमअप कर पा सकती है परफेक्ट लुक। ब्लॉक प्रिंट, चैकर्ड पैटर्न वाले कलरफुल टॉप प्लस साइज, ऑवरग्लास फीगर के लिए हैं गुड च्वाइस।
5
टॉप में रफल सही जगह पर होना चाहिए वरना ये बैली फैट छिपाने की जगह उसे अलग से हाइलाइट करेंगे। स्लीव्स और नेक पर रफल वाले टॉप पहनने से ध्यान टमी एरिया पर नहीं जाता।
बैली फैट कवर करने के लिए वर्टिकल स्ट्राइप टॉप है अच्छा ऑप्शन। इसके साथ आप चाहें तो डार्क कलर के लॉन्ग श्रग भी कैरी कर सकती हैं जो आपको देंगे स्टाइलिश लुक।
बैली फैट को कवर कर के लिए लेयर्ड टॉप का ऑप्शन है एकदम बेस्ट। जिसे आप गर्मियों से लेकर सर्दियों तक किसी भी मौसम में कैरी कर सकती हैं। प्रिंटेड टॉप पर स्लीवलेस वेस्ट, कार्डिगन या जैकेट की लेयरिंग करें और नजर आएं स्टाइलिश।