बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले दिया मिर्जा ने मिश एसिया पैसिफिक का खिताब जीता था. 39 वर्षीय एक्ट्रेस ने गौतम मेनन की फिल्म के बारे में कहा, ”भले ही मैं एक युवा लड़की थी, जिसने मिस एशिया पैसिफिक क्राउन जीतने से पहले कोई विदेश यात्रा भी नहीं की थी, लेकिन इस फिल्म के कलाकारों और क्रू ने मुझे महसूस कराया कि मैं अपनी हूं.” बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा और आर माधवन की फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ को आज 20 साल पूरे हो गए है. ये फिल्म 19 अक्टूबर 2021 को रिलीज हुई थी. ये एक लव स्टोरी है. इस फिल्म के कुछ सॉन्ग आज भी लोगों को काफी पसंद है. इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर इतना अच्छा बिजनेस नहीं किया हो, लेकिन ऑडियंस के दिलों में इस फिल्म की एक खास जगह है. रहना है तेरे दिल से एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने डेब्यू किया था. इसका मतलब है उन्हें इस फिल्म इंडस्ट्री में पूरे 20 साल हो गए है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, वो अक्सर अपने फोटो और वीडियोज शेयर करती रहती है. दीया अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखती है
.
एक्ट्रेस ने बताया कि हर साल इस समय के आसपास में मुझे ‘रहना है तेरे दिल में’ के सेट पर बिताए गए पल याद आते हैं. ये फिल्म मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. एक्ट्रेस ने कहा, ”मैं बहुत आभारी हूं कि फिल्म में जिन लोगों ने मेरे साथ काम किया. उन्होंनें मुझे विश्वास दिलाया कि मैं सही रास्ता चुना है”. एक्ट्रेस कहती हैं कि रीमा उनका पसंदीदा किरदार है क्योंकि इस बहुत शिष्टता और गरिमा के साथ दिखाया गया है. उन्होंने कहा, ”दो दशक हम जिस समाज में रहते थे उसमें महिला को हर चीज करने की छुट्ट नहीं थी.लेकिन मैं हमेशा से अपने लिए खड़ा होना जानती थी और किसी तरह के बुली का शिकार होने से इनकार दिया था. मुझे लगता है आज भी लोग इस तरह की फिल्म देखना चाहते है. रहना है तेरे दिल के गीत और डायलॉग लोगों को बहुत पसंद है.
आपको बता दें कि पिछले 20 सालों में इस फिल्म को बेहद प्यार मिला है. दीया मिर्जा सिर्फ एक्टर नहीं है बल्कि वो एक प्रडयूसर भी हैं. एक्ट्रेस की गुडविल एंबेसडर हैं जो सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए काम कर रही हैं.