एक्ट्रेस अविका गौर ने अपने बर्थडे पर अपनी आगामी तेलुगु फिल्म का पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया है. इस फिल्म का ‘प्रोडक्शन नंबर-1’ है. इस फिल्म में वह ‘सुब्बू’ का किरदार निभाने जा रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्टर रिलीज करते हुए बताया कि कैसे ‘सुब्बू’ उनके दिल के बेहद करीब हैं.
पोस्टर जारी करते हुए उन्होंने लिखा, “मिलिए सुब्बू से. आप सभी को सुबह की बहुत बहुत शुभकामनाएं. इस किरदार में मेरा दिल बसा है.” वहीं, उनके बॉयफ्रेंड और रोडीज़ के पूर्व प्रतियोगी मिलिंद चांदवानी ने कमेंट करते हुए कहा, “यह बहुत सुन्दर है. तुम बहुत क्यूट लग रही हो.” सोशल मीडिया पर अविका की नई फिल्म का पोस्टर जमकर शेयर किया जा रहा है.
अविका गौर ने कुछ वक्त पहले ही मिलिंद के साथ अपने रिश्ते का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था. इसके बाद से ये दोनों अक्सर एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आते हैं. मिलिंद टीवी रिएलिटी शो रोडीज के लास्ट सीजन में नजर आ चुके हैं.