हरियाणवी स्टेज शोज देखने के लिए भारी भीड़ जुट जाती है। इसके साथ ही तमाम लोग वीडियो रिकॉर्ड कर यूट्यूब चैनल पर भी पोस्ट कर देते हैं और हरियाणवी डांस शोज के वीडियो यू ट्यूब पर काफी वायरल रहते हैं। इनपर हजारों लाखों की तादाद में व्यूज भी आते रहते हैं।
इसी कड़ी में अब एक बार फिर से एक गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ये डांस परफॉर्मेंस मशहूर डांसर रचना तिवारी का है। रचना तिवारी अपनी चोली भीगोकर नाचने के लिए मशहूर हैं और पानी को बोतल हाथ में लिए रचना बार बार अपनी चोली में पानी भरती हैं और साथ ही अपने क्रेजी ऑडियंस पर भी बौछार करती हैं। साथ में उनके इस स्टेप का पूरा हरियाणा दीवाना दिखाई देता है। हरियाणवी स्टेज शोज देखने के लिए भारी भीड़ जुट जाती है। इसके साथ ही तमाम लोग वीडियो रिकॉर्ड कर यूट्यूब चैनल पर भी पोस्ट कर देते हैं और हरियाणवी डांस शोज के वीडियो यू ट्यूब पर काफी वायरल रहते हैं। इनपर हजारों लाखों की तादाद में व्यूज भी आते रहते हैं।
इसी कड़ी में अब एक बार फिर से एक गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ये डांस परफॉर्मेंस मशहूर डांसर रचना तिवारी का है। रचना तिवारी अपनी चोली भीगोकर नाचने के लिए मशहूर हैं और पानी को बोतल हाथ में लिए रचना बार बार अपनी चोली में पानी भरती हैं और साथ ही अपने क्रेजी ऑडियंस पर भी बौछार करती हैं। साथ में उनके इस स्टेप का पूरा हरियाणा दीवाना दिखाई देता है। हरियाणवी इंडस्ट्री में सेकेंड नंबर की क्वीन के लिए दिन रात एक कर रही रचना तिवारी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं जिन्हें देख हर किसी का दिल फिसल जाता है। रचना तिवारी का अब एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर पवाल मचा रहे हैं, जिसमें वे कमरतोड़ ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं। अगर आपने उनका यह वायरल वीडियो देख लिया तो सच में दिल दे बैठेंगे और इस डांस पर फैंस की भीड़ नोटों की बारिश भी कर रही हैं, जहां जवान लड़कों से लेकर बढ़े तक साथ में डांस करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। इस वीडियो को अब तक कई लाख बार देखा जा चुका है, जहां हर कोई तरह-तरह के कमेंट कर हौसला अफजाई भी कर रहे है।