प्रतिभा दुबे की कलम से
वर्तमान दौर को देखते हुए यह कहना मुश्किल नहीं होगा की हम सभी लोग पूर्ण रूप से सोशल मीडिया पर ही निर्भर होते जा रहे है ! बढ़े या बच्चे सभी इंटरनेट के माध्यम से कहीं न कही शिक्षा के लिए या अन्य उपयोगिता हेतु सोशल मीडिया का उपयोग करने से अछूते नहीं है , लगभग सभी इसका हिस्सा बनते जा रहे है ।
यह कहना बिलकुल गलत नही होगा की आज यह संचार का एक महत्वपूर्ण जीवित संसाधन है , इस मीडिया जगत ने समस्त मानव जगत को एक ही मध्यम से एक ही पटल पर लाकर खड़ा कर दिया है । इसके जरिए हम दूर बैठे किसी भी व्यक्ति से संपर्क करने के साथ अपने कई अन्य काम भी कर सकते है ! आज स्मार्ट फोन ,लैपटॉप या अन्य उपकरण एवम इंटरनेट की सहायता से हम आसानी से इस सोशल जगत मैं विचरण कर सकते है ।
आज सोशल मीडिया के द्वारा जो काम हमें पहले बहुत कठिन लगते थे ! वह अब आसान हो गए हैं । सोशल मीडिया की वजह से आज जहां कई सारी व्यवस्थाएं है वहां सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने से, कई सारी परेशानियां भी खड़ी हुई है ।सोशल मीडिया के उपयोग से सुखद परिणाम के साथ कई बार हमें इसके बड़े दुखद परिणाम भी भुगतने पड़ते हैं। इसलिए सोशल मीडिया का उपयोग हमें सावधानी पूर्वक करना चाहिए ।
सोशल मीडिया के फ़ायदे
आज सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा फायदा शिक्षा जगत और ऐसे अन्य व्यापारी जगत को हुआ जहां कोरोना काल जैसे संकट में, सोशल मीडिया ने हमारा आर्थिक और शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले नुकसान से हम सभी को बचाया । इस दौरान, सोशल मीडिया के द्वारा हमें कई प्रकार की स्वास्थ सेवाए भी देखने को मिली जबकि इसी सोशल मीडिया ने पत्र , पत्रकारिता जगत को एक नया आयाम दिया है ! टीवी ,इंटरनेट ,समाचार पत्र को एक सूत्र में पिरोया है ।आज हम सोशल मीडिया के माध्यम से देश के किसी भी कोने मैं बैठ कर अपना प्रचार प्रसार कर सकते है ।सोशल मीडिया ने आज वर्तमान दौर में चिकित्सा , विज्ञान , राजनीति , शिक्षा, व्यापार सभी छेत्रो में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।
सोशल मीडिया के नुकसान
जहां एक तरफ सोशल मीडिया के अनगिनत फायदे है बही कुछ नुकसान भी होते है । हम हर समय बस मीडिया के इस प्लेटफार्म पर व्यस्त रहते है ! हमें देखकर आज हमारे घर के किशोर भी हमसे ज्यादा इस सोशल मीडिया पर ही अपना समय व्यतीत करते है और यही इस आने वाली पीढ़ी के लिए एक बहुत खतरनाक कारण साबित भी हो रहा है । सोशल मीडिया की इस चकाचौंध देखकर, हमारे युवा भटक रहे है ।
इस मध्यम से कभी कभी वह अंग प्रदर्शन देह व्यापार आदि गलत संगत मैं भी फस जाते है ।मार्गदर्शन ना होने पर चोरी , लूट , गलत कामों को अंजाम भी दे रहे है ।यह सिर्फ युवाओं तक सीमित नहीं है कई बड़े लोग भी इंटरनेट के माध्यम से आम व्यक्ति को फसाने के लिए जाल बिझाते है ! ताकि वो जमकर उनके साथ फ्रॉड कर सके । इसलिए सोशल मीडिया का उपयोग करते समय अपनी प्राइवेसी का ध्यान जरूर रखें ।
सोशल मीडिया पर ठगी जैसे काम भी जमकर किए जा रहे है , इस मध्यम का दुरुपयोग कर गलत लोग आपको हानि पहुंचा सकते है ।
यदि तकनीकी क्षेत्र की बात की जाए तो जहां तकनीकी क्षेत्र हमारे जीवन में नया रोजगार से लेकर नई उपलब्धियां प्राप्त कर आ रहा है ।दूसरी तरफ सोशल मीडिया तकनीकी क्षेत्र का गलत उपयोग हमारे लिए हानि के रूप में एक सबक हैं। इसीलिए सोशल मीडिया का उपयोग हमें बहुत ही ध्यान पूर्वक और सावधानी से करना चाहिए आप की हर हरकत किसी की नजर में है ।
नोट-लेखिका अपने विचार है