नई दिल्ली : बेरोज़गारी से परेशान है और हाथ में नहीं है पैसा ,तो चिंता की ज़रूरत नहीं आप भी कम पैसे लगाकर आप अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं ,तो आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। इसे आप कम से कम पैसे लगाकर शुरू कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं- लेमनग्रास खेती की।
इस खेती से तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है। बता दें कि इस खेती को करने में आपको 15 हजार से 20 हजार रुपये तक का खर्च आता है और आप इससे हर महीने लाखों में कमाई कर सकते हैं।
बाजार में है खूब डिमांड
लेमन ग्रास से निकलने वाले तेल की बाजार में काफी डिमांड है। लेमन ग्रास से निकलने वाला तेल कॉस्मेटिक्स, साबुन, तेल और दवा बनाने वाली कंपनियां यूज करती हैं। यही वजह है कि मार्केट में इसकी अच्छी कीमत मिल जाती है। इस खेती की सबसे खास बात यह है कि इसे सूखा प्रभावित इलाकों में भी लगाया जा सकता है। लेमनग्रास की खेती से आप सिर्फ एक हेक्टेयर से ही साल भर में लगभग 4 लाख रुपये तक का मुनाफा हो सकता है।
कैसे करें लेमन ग्रास की खेती?
लेमन ग्रास लगाने का बेहतर समय फरवरी से जुलाई के बीच है। एक बार लगाने के बाद इसकी छह से सात बार कटाई होती है। एक साल में तीन से चार बार कटाई होती है। लेमन ग्रास से तेल निकाली जाती है। एक साल में एक कट्ठे जमीन से लगभग 3 से 5 लीटर तेल निकलता है। इसकी बिक्री रेट 1,000 रुपए से 1,500 रुपए है। लेमन ग्रास लगाने के 3 से 5 महीने बाद इसकी पहली कटाई की जाती है।एक एकड़ जमीन पर लेमन ग्रास की खेती से 5 टन तक उसकी पत्तियां निकाली जा सकती हैं। वैसे तो आप इसकी खेती 15-20 हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास थोड़ा और बजट हो तो आप शुरुआत में ही मशीन भी लगा सकते हैं। 2 से 2।5 लाख रुपए में मशीन का सेटअप लगा सकते हैं।
कैसे होगी कमाई?
लेमन ग्रास की खेती से आप बहुत जल्दी ही कमाई करने लगेंगे। बता दें कि एक क्विंटल लेमन ग्रास से एक लीटर ऑयल निकलता है। इसकी कीमत बाजार में 1 हजार से लेकर 1500 रुपए तक होती है। यानी पांच टन लेमन ग्रास से कम से कम 3 लाख रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं। आप लेमन ग्रास की पत्तियां बेचकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। बता दें कि बिहार के रौनक कुमार और रमन कुमार दो भाई मिलकर लेमन ग्रास की खेती करते हैं और इससे चाय बनाकर देशभर में सप्लाई करते हैं। वे इससे हर महीने 4 से 5 लाख रुपए की कमाई कर रहे हैं।