नई दिल्ली: अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है और इसके लिए आपके पास अच्छा मौका भी है। बीते सप्ताह सोने-चांदी के भाव में उछाल आया था जबकि इस सप्ताह की शुरुआत सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट के साथ हुई है। सोमवार को सोने की कीमत में 249 रुपये की गिरावट दर्ज की गई जबकि चांदी 1223 रुपये प्रति किलो सस्ता हुआ।
सोमवार को 24 कैरेट सोने जहां 48150 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ वहीं चांदी 67689 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले शुक्रवार को सोना 48273 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। गुरुवार को सोना 48474 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई थी।जबकि बुधवार को सोना 48155 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई थी। वहीं मंगलवार को सोना 47951 रुपये और सोमवार को 47771 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई थी।
14 से लेकर 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह शुक्रवार को भारतीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट वाला सोना 48150 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 47957 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 44105 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 36113 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना 28154 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहा।
रिकॉर्ड कीमत से करीब 8,100 रुपये सस्ता हुआ सोना
फिलहाल सोना 48000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास ट्रेड कर रहा है। इस तरह सोना अब भी अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 8100 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता मिल रहा है। पिछले साल अगस्त 2020 में सोना ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था। आपको बता दें पिछले महीने सोने की कीमत में करीब 2,700 रुपये की गिरावट आई थी।
दिवाली तक 52000 रुपये हो सकते हैं भाव
जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में सोने की कीमत में तेजी आएगी। ऐसे में ये आपके पास निवेश का अच्छा मौका है। सोना फिलहाल प्रति 10 ग्राम 47000 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है। लेकिन आने वाले दिनों में इसकी कीमत में और बढ़ोतरी हो सकती है। कोरोना संकट को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि दिवाली तक इसकी कीमत 52000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है।
60,000 के आंकड़े को पार कर सकता है सोना
एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल की तरह सोना इस साल भी नए रिकॉर्ड बना सकता है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सोना 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को भी पार कर सकता है। लिहाजा सोना खरीदारों को या फिर निवेशकों को अभी सोना खरीद लेना चाहिए। ताकि आने वाले दिनों में अच्छा रिटर्न मिल सके। गौरतलब है कि पिछले साल सोने ने 28 फीसदी तक का रिटर्न दिया था। उससे पिछले साल भी सोने का रिटर्न करीब 25 फीसदी था। अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो सोना बेहद सुरक्षित और अच्छा विकल्प है।
ऐसे सोने से बनते हैं गहने
आपको बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है। आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है। अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है।
हॉलमार्क देखकर ही खरीदे सोना
आपको बता दें कि सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।
ऐसे करें गहने की शुद्धता की पहचान
गहने यानी ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं। इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है। अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है। वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा। आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं।