तेल कंपनियों ने मंगलवार को डीजल और पेट्रोल के दाम में फिर बढ़त कर दी है. दिल्ली में पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.
दिल्ली में पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. मुंबई में पेट्रोल आज 98 रुपये लीटर के पार हो गया है. विधानसभा चुनावों के वक्त करीब दो महीने तक तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों के वक्त करीब दो महीने तक तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी. लेकिन इसके बाद पिछले हफ्ते बढ़त का जो सिलसिला शुरू हुआ वह वीकेंड के दिनों को छोड़ दें तो लगातार जारी है. तेल कंपनियां रोज जिस तेजी से दाम बढ़ा रही हैं उससे लगता है कि क्रेडिट सुईस की यह भविष्यवाणी सच साबित होगी कि पेट्रोल के दाम में कुल 5.5 रुपये लीटर की बढ़ोतरी हो सकती है. चुनाव के बाद छह दिनों में पेट्रोल 1.43 पैसे प्रति लीटर और डीजल 1.63 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.