पिछले दिनों के मुकाबले सप्ताह के पहले दिन सोने मे तेजी देखने को मिली, मगर चाँदी मे गिरावट दर्ज की गई है पिछले हफ्ते शुक्रवार को 46,858 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ सोना 72 रुपए की बढ़त के साथ 46,930 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला है.वहीं दूसरी ओर चांदी (Silver) की कीमत में गिरावट देखी जा रही है. पिछले हफ्ते शुक्रवार (Friday) को 63,592 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई चांदी (Silver) 118 रुपए की गिरावट के साथ 63,474 रुपए प्रति किलो के स्तर पर खुली है.
सोने की कीमतों में भले ही सोमवार (Monday) को बड़ी गिरावट नहीं देखी जा रही है, लेकिन लंबी अवधि में सोना (Gold) करीब 9 हजार रुपए सस्ता हो चुका है. पिछले साल अगस्त में सोना (Gold) 56,200 रुपए के उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा था और अभी सोना (Gold) 46,930 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब पहुंच गया है. इस तरह सोने की कीमत अब तक 9 हजार रुपए से भी अधिक गिर चुकी है.ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां सोने की कीमतों में पिछले हफ्ते भारी गिरावट देखने को मिली थी. पिछले सप्ताह 2.1 फीसदी की गिरावट के बाद हाजिर सोना 1,787.40 डॉलर प्रति औंस पर था. इसके अलावा पिछले हफ्ते 0.6 हफ्ते की बढ़त के बाद डॉलर इंडेक्स बढ़कर 92.632 पर पहुंच गया ।
सोने की कीमतें सभी शहरों में अलग-अलग हैं. देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 50340 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा चेन्नई में 48390 रुपये, मुंबई में 47070 रुपये और कोलकाता में 49140 मे. साल 2021 के शुरुआती 8 महीनों में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (Gold ETFs) में कुल 3,070 करोड़ रुपये तक का इनफ्लो रहा. हालांकि, जुलाई 2021 में गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध निकासी हुई, लेकिन अगस्त 2021 में लोगों की इसे लेकर धारणा में सुधार हुआ. अगस्त के दौरान लोगों ने गोल्ड ईटीएफ में 24 करोड़ रुपये का निवेश किया.