नई दिल्ली : इतने सस्ते स्मार्टफोन के आप देखते ही रह जाए, कम लागत के स्मार्टफ़ोन बनाने में माहिर टेक ब्रांड इनफिनिक्स ने मोबाइल मार्केट में अपनी नई दावेदारी पेश की है। कंपनी ने ‘नोट 11’ सीरीज़ मे नया स्मार्टफोन जोड़ा है जिसने Infinix Note 11i नाम के साथ एंट्री ली है।यह मोबाइल फोन Helio G85 चिपसेट, 48MP triple camera, 4GB RAM और 5,000mAh बैटरी जैसे फीचर्स से लैस है। इनफिनिक्स नोट 11आई फिलहाल नाइजीरिया में लॉन्च हुआ है जो आने वाले दिनों में विश्व के अन्य बाजारों में दस्तक दे सकता है। इस फोन की कीमत GHS 979 यानी भारतीय करंसी अनुसार 11,500 रुपये के करीब है।
इनफिनिक्स नोट 11आई के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल फोन 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1080 x 2460 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.95 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 180हर्ट्ज़ टच सेपलिंग रेट सपोर्ट करती है। Infinix Note 11i का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91 प्रतिशत का है। इंटरनेशनल मार्केट में यह फोन green, black और blue कलर में लॉन्च हुआ है।
प्रोसेसिंग के लिए इस इनफिनिक्स फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो जी85 चिपसेट मौजूद है। नाइजीरिया में यह इनफिनिक्स मोबाइल 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर क्वॉड एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही पोर्टरेट सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह इनफिनिक्स फोन 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है।
एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इनफिनिक्स नोट 11आई में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है।