लखनऊ : लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर सहित यूपी के सभी जिलों में पेट्रोल-डीजल के बाद सरसो का तेल सस्ता हो गया हैं। खबर के अनुसार पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी होने के बाद खानें वाले तेलों की कीमत में भी गिरावट देखने को मिल रही हैं।
खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश में सरसों का तेल 50 से 60 रुपये प्रति टीन सस्ता हो गया हैं। आपको बता दें की उत्तर प्रदेश में कल ही सरसों के तेल के प्रति टीन दामों में 50 से 60 रुपये की कमी आई है। आने वाले समय मे सरसो तेल और भी सस्ते होंगे।
वहीं आम आदमी के लिए सरसो तेल 5 से 10 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो गया हैं। लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर में रिटेल में तेल 175 से 180 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि बरेली के थोक बाजार में सरसों का तेल 168 रुपये लीटर है।
आपको बता दें की केंद्र की मोदी सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्ससाइज ड्यूटी कम करने के बाद योगी सरकार ने भी लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम कर दिया था। इससे पेट्रोल-डीजल के दामों में 12 रुपये की कमी हुई थी। इसका असर अब अन्य चीजों पर भी दिखाई देने लगा हैं।