नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई चेंज नहीं हुआ है. इसका सीधा मतलब ये है कि आज भी ग्राहकों को पुरानी दरों के हिसाब से ही पेट्रोल और डीजल बेचा जाएगा.देश फ्यूल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. शनिवार के लिए जारी किए गए।
बताते चलें कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में क्रूड ऑयल की कीमतों में सुस्ती का दौर जारी है.
ईंधन बनाने में इस्तेमाल होने वाले क्रूड ऑयल यानि कच्चे तेल की कीमतों में शनिवार को भी गिरावट देखने को मिली. बता दें कि कच्चे तेल का इस्तेमाल सिर्फ पेट्रोल और डीजल ही नहीं बल्कि और भी कई चीजें बनाने में किया जाता है. इस तरह से दुनिया का प्रत्येक इंसान सीधे तौर पर कच्चे तेल की कीमतों पर निर्भर है.
जानकार बताते हैं कि कच्चे तेल में जारी गिरावट की मुख्य वजह अमेरिका में क्रूड इनवेंट्री में दर्ज की जा बढ़ोतरी है. लेकिन, कच्चे तेल के गिरते भाव के बावजूद भारत में लोगों को पेट्रोल-डीजल के दामों पर कोई अतिरिक्त राहत नहीं मिल रही है. देश के तमाम बड़े शहरों में शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बदले.
देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के भाव 103.97 रुपये प्रति लीटर है जबकि एक लीटर डीजल के लिए 86.67 रुपये चुकाने होंगे. जबकि, दिल्ली से सटे हुए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पेट्रोल 95.29 रुपये प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 86.80 रुपये प्रति लीटर है.
वहीं, दिल्ली से ही सटे हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 95.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर है. इस लिहाज से दिल्ली के मुकाबले गाजियाबाद में पेट्रोल 8.68 रुपये और गुरुग्राम में 8.07 रुपये सस्ता है. हालांकि, डीजल के भाव में कोई खास अंतर नहीं है.
चलिए अब बात करते हैं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की. मुंबई में आज पेट्रोल के भाव 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल का भाव 101.40 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 91.43 रुपये है. कोलकाता में आज पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.