एक दिन दो कालोनियों को ध्वस्त कर शांत हो गया बुलडोजर, अवैध कॉलोनियों में धड़ल्ले से चल रहे हैं निर्माण, चुप है मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के अधिकारी एवं जनपद के उच्च अधिकारी भी, चुप्पी के पीछे हो सकता है बड़े लेन-देन का खेल, डीलरों को नहीं रहा कोई डर
बड़ा सवाल हैं इन अवैध कालोनियों में कब गरजेगा बुलडोजर। एक ही दिन की कार्यवाही से ही जनपद भर में मच गया था हड़कंप, तहसील के अधिकारी भी अवैध कालोनियों के वीडियो बनाते फिर रहे थे लेकिन उसके बाद सब ने चुप्पी साध ली