ज्योतिषाचार्य पंडित पंकज कृष्ण शास्त्री
मेष राशिफल (Aries)
मेष राशि के लोग अपने सभी कामों को व्यवहारिक तरीके से पूरा करने की कोशिश करें. निश्चित ही आप कामयाब होंगे. रिश्तेदारों तथा पड़ोसियों के साथ भी संबंधों में और अधिक मधुरता आएगी.
किसी करीबी रिश्तेदार के वैवाहिक जीवन में अलगाव की स्थिति आ सकती है. आपकी मध्यस्थता उनके लिए अनुकूल साबित होगी. इस समय आर्थिक स्थिति में कुछ परेशानियां आएगी. परंतु तनाव न लें, जल्दी ही सब ठीक हो जाएगा.
वृषभ राशिफल (Taurus)
वृषभ राशि के लोग कुछ समय धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में भी जरूर व्यतीत करें. इससे आपको मानसिक और आत्मिक सुकून मिलेगा. अधिकतर काम योजनाबद्ध तरीके से पूरे हो जाएंगे. प्रॉपर्टी से संबंधित खरीद-फरोख्त के कार्य भी संपन्न हो सकते हैं.
परंतु यह भी ध्यान रखें की लापरवाही की वजह से आपके काम अधूरे रह सकते हैं. किसी भी तरह का पेपर वर्क करते समय सावधान रहें. इस समय बाहरी गतिविधियों पर ज्यादा समय लगाना ठीक नहीं है क्योंकि अभी किसी भी तरह के लाभ की उम्मीद नहीं है.
मिथुन राशिफल (Gemini)
मिथुन राशि के लोग आज अपनी दिनचर्या में कुछ परिवर्तन लाने का प्रयास करेंगे. इससे आपकी कार्य क्षमता पहले के मुकाबले मजबूत होगी. संतान के करियर संबंधी समस्याओं को किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति की सहायता से सुलझाने में सफलता मिलेगी.
रिश्तेदारी से संबंधित कोई वाद-विवाद बढ़ सकता है. गुस्से पर काबू रखना बहुत जरूरी है. इस समय किसी भी तरह की यात्रा संबंधी प्रोग्राम को स्थगित ही रखें तो बेहतर रहेगा. जोखिम पूर्ण कार्यों से भी दूर रहें.
कर्क राशिफल (Cancer)
कर्क राशि के लोग आज अपने कार्यों के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित रहें. इस समय ग्रह स्थिति आपके लिए भाग्य का निर्माण कर रही है. अचानक ही किसी अनजान व्यक्ति से मुलाकात होगी जो फायदेमंद रहेगी. कोई पारिवारिक धार्मिक आयोजन भी संभव है.
अगर कोई कोर्ट से संबंधी मामला चल रहा है तो उसमें उलझन बढ़ सकती है. किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह अवश्य लें. मन में नकारात्मक विचार ना उठने दें, इसकी वजह से आपकी नींद पर भी बुरा असर पड़ेगा. कुछ समय एकांत में बैठकर आत्म चिंतन भी करें.
सिंह राशिफल (Leo)
सिंह राशि के लोगों का पारिवारिक सुख-सुविधाओं संबंधी वस्तुओं की शॉपिंग में मधुर समय व्यतीत होगा. खर्चों की अधिकता रहेगी. लेकिन आय के साधन भी बने रहेंगे जिससे तनाव नहीं रहेगा. नजदीकी मित्र के यहां धार्मिक समारोह में जाने का अवसर मिलेगा.
कुछ समय सामाजिक तथा सोसाइटी की गतिविधियों में भी जरूर व्यतीत करें. इससे संपर्क का दायरा बढ़ेगा. कुछ नए अनुभव भी मिलेंगे. घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है.
कन्या राशिफल (Virgo)
कन्या राशि के लोगों के घर में किसी रिश्तेदार के आने से खुशनुमा माहौल रहेगा. आप अपनी प्रभावशाली तथा मीठी वाणी द्वारा दूसरों पर अपना प्रभाव बना लेंगे. कुछ समय से आप अपने जिस कार्य के प्रति प्रयासरत थे, आज उससे संबंधित गतिविधियां आगे बढ़ सकती हैं.
किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ व्यवहार करते समय सावधान रहें. थोड़ी-सी लापरवाही आपको नुकसान पहुंचा सकती है. अपने अहम और गुस्से को सकारात्मक रूप में उपयोग करें.
तुला राशिफल (Libra)
तुला राशि के लोगों का ग्रह गोचर आज पूरी तरह से सहयोग कर रहा है. आज आप अपने कर्म और पुरुषार्थ द्वारा उपलब्धियों को हासिल करेंगे. युवा वर्ग भी आलस छोड़कर पूरे मनोयोग से अपने लक्ष्य को पूरा करें, निश्चित ही उचित सफलता मिलेगी.
कभी-कभी विपरीत परिस्थितियां आने से विचलित और निराशा जैसी स्थिति बन जाएगी. लेकिन धैर्य और संयम बनाए रखें. रुपए-पैसों के लेनदेन को लेकर बहुत सतर्क रहें और किसी पर ज्यादा भरोसा ना करें.
वृश्चिक राशिफल (Scorpio)
वृश्चिक राशि के लोगों ने अगर किसी को उधार पैसा दिया है तो उसे वसूलने का अच्छा टाइम है. इसके लिए प्रयासरत रहें. किसी नजदीकी रिश्तेदार के साथ पुराने मतभेद दूर होंगे और एक बार फिर संबंधों में मधुरता आएगी.
संबंधों को सहज बनाए रखने के लिए पुरानी नकारात्मक बातों को हावी ना होने दें. महिलाएं विपरीत लिंगी व्यक्तियों के साथ बातचीत के दौरान सावधानी बरतें अन्यथा किसी प्रकार की बदनामी हो सकती है.
धनु राशिफल (Sagittarius)
धनु राशि के लोगों को पिछले समय से चल रही किसी समस्या का समाधान मिलेगा, जिससे वे काफी राहत महसूस करेंगे. आप पूरी ऊर्जा से अपने कार्यों पर फोकस भी हो जाएंगे. आपका सकारात्मक दृष्टिकोण तथा सोच आपको घर तथा व्यवसाय में सामंजस्य बनाकर रखने में मदद करेगा.
दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें वरना लोगों के बीच आपकी छवि खराब हो सकती है. स्थितियों को मजबूत करने के लिए किसी अनुचित कार्य का सहारा बिल्कुल ना लें बल्कि सहज तरीके से अपने कार्याे को निपटाते जाएं.
मकर राशिफल (Capricorn)
मकर राशि के लोगों के राजनैतिक तथा महत्वपूर्ण लोगों के साथ लाभदायक संपर्क बनेंगे. जो काम पिछले काफी समय से रुके हुए या अटके हुए थे, आज वह कम प्रयास में ही पूरे हो सकते हैं. भाइयों के साथ चल रहा कोई विवाद आपसी सामंजस्य से सुलझाने का प्रयास करें.
विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही फिजूलखर्ची में भी कटौती करें. अपनी भावुकता और उदारता जैसी कमजोरियों पर विजय पाना जरूरी है क्योंकि कुछ लोग इन्हीं चीजों का गलत फायदा उठाते हैं.
कुंभ राशिफल (Aquarius)
कुंभ राशि के बच्चों को पढ़ाई अथवा करियर से संबंधित समस्याओं का समाधान मिलने से सुकून और राहत रहेगी. किसी रिश्तेदार अथवा मित्र द्वारा कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलेगी जो कि आपके लिए लाभदायक साबित होगी.
आर्थिक दृष्टि से समय अभी अनुकूल नहीं है. अपनी भावनाओं पर काबू रखें वरना कोई इसका गलत फायदा उठा सकता है. व्यर्थ के कार्यों में पैसा खर्च होने के योग बन रहे हैं. भूमि या वाहन संबंधी लोन लेने से पहले किसी की सलाह अवश्य लें.
मीन राशिफल (Pisces)
मीन राशि के लोगों का भाग्य और ग्रह गोचर इस समय शुभ अवसर बना रहे हैं. समय का सदुपयोग करें. जो काम पिछले काफी समय से रुका हुआ था उसे पूरा करने का समय आ गया है. परिवार की जरूरतों को भी पूरा करने में आपको आनंद आएगा.
कुछ लोग जलन की भावना से आपकी आलोचना या निंदा कर सकते हैं. नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें. कई बार जल्दबाजी तथा अति उत्साह में बना बनाया काम बिगड़ सकता है. कुछ समय बच्चों के साथ भी व्यतीत करें.