ब्यूरो रिपोर्ट
चित्रकूट। अपने ही घर में एक युवती ने अपने प्रेमी से चोरी करवा ली. युवती शहर के एक सम्पन्न कपड़ा व्यवसायी की पुत्री है. घटना में 10 लाख रुपये से अधिक नगद व जेवर जेवरात पर हांथ साफ किया गया था. घटना से इलाके में हड़कम्प मच गया. लॉकडाउन के समय ऐसी बड़ी घटना वो भी एक प्रतिष्ठित व्यापारी के घर चर्चा का विषय बन गई. पुलिस का भी माथा भिन्ना गया कि बीच शहर इस समय जब पुलिस की मौजूदगी चौबीस घण्टे है तो इतनी बड़ी चोरी कैसे हो सकती है. वारदात के बाद शुरुआती तफ़्तीश में ही पुलिस के कम्पास की सूई व्यापारी के परिवार पर ही शक करते हुए रुक गई. और फिर जांच आगे बढ़ाते हुए इस पूरे मामले का जो खुलासा हुआ वो चौंकाने वाला है.
जनपद के कर्वी कोतवाली क्षेत्र स्थित एक प्रतिष्ठित कपड़ा व्यापारी के घर गुरुवार की रात चोरी हुई थी. घटना में 10 लाख रुपये से अधिक की नगदी व जेवर चुराए गर थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए व्यापारी के परिवार से प्रथम दृष्टया पूछ ताछ शुरू की. इस दौरान पुलिस को व्यापारी के ही परिवार पर शक हुआ कि परिवार का ही कोई सदस्य इस घटना के पीछे का मास्टर माइंड है. इस बीच पुलिस व्यापारी की बेटी पर भी अपनी शक की सूई घुमाती रही. घटना को लेकर जो प्रश्न पुलिस ने किए व्यापारी के परिवार से उसमें उसकी(व्यापारी) बेटी अपने जवाब से पुलिस के शक को पुख़्ता करती गई.
पुलिस ने शक के आधार पर व्यापारी की बेटी से कड़ाई से पूछताछ करनी शुरू की और व्यापारी के परिवार के सदस्यों के मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली. इसके बाद घटना को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ. चोरी करने वाले पुरुषोत्तम यादव नाम के युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी के मुताबिक व्यापारी की बेटी व युवक पुरुषोत्तम के बीच गहरी दोस्ती थी. युवक व्यापारी के घर के पास ही रहता है. व्यापारी की बेटी व युवक के बीच कॉलेज आते जाते समय गहरी दोस्ती हो गई. मामला एक तरह से प्रेम सम्बन्ध तक बढ़ गया. पुलिस के मुताबिक व्यापारी के भाई ने हाल ही में एक प्लाट बेंचकर लाखों रुपये घर में रखे थे. इस पर व्यापारी की बेटी का लालच बढ़ गया. उसने अपने युवक दोस्त के साथ मिलकर खुद के ही घर में चोरी की योजना बनाई.