मुजफ्फरनगर– कई दर्जन हिंदू संगठनों के समूह हिंदू संघर्ष समिति ने कुछ दिन पहले एक मीटिंग कर तीन मुद्दे मुख्य रूप से उठाए थे, जिनमें मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर, हिंदू देवी देवताओं के नाम पर चल रहे होटल ढाबे रेस्टोरेंट्स को बंद करने की मांग एवं नीम हकीमो द्वारा आमजन को लूटने पर लगाम की मांगे मुख्य रूप से उठाई गई थी। मीटिंग में ही तय किया गया था कि मुजफ्फरनगर के नाम को बदलने के लिए राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को ज्ञापन दिया जाएगा। आज उसी क्रम में हिंदू संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने माननीय मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से हिंदू संघर्ष समिति ने मांग उठाई कि हिंदू संघर्ष समिति आपको अवगत कराना चाहती है कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक यह है कि अपने प्रदेश के कुछ शहरों के नाम मुगलों के द्वारा परिवर्तित करके सांस्कृतिक विरासत को छिन्न-भिन्न करने का कार्य किया गया था, उन शहरों के नामों को प्रदेश सरकार ने पुनः पूर्वर्ती नाम देकर सांस्कृतिक विरासत को बचाने का कार्य किया है l इससे संपूर्ण हिंदू समाज में प्रसन्नता है l हिंदू संघर्ष समिति इसी कड़ी में आपको अवगत कराना चाहता है कि निरंतर पिछले कई वर्षों से संपूर्ण हिंदू समाज में जनपद मुजफ्फरनगर के नाम को परिवर्तित करके मां लक्ष्मी जी के नाम से प्रसिद्ध लक्ष्मी नगर के रूप में परिवर्तित करने की मांग करता रहा हैl
हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े सभी हिंदू संगठन एवं सामाजिक संगठन आपसे अनुरोध करते है कि इसी कड़ी में हमारे जिले का नाम भी मुजफ्फरनगर से परिवर्तित करके लक्ष्मीनगर किया जाए। ज्ञापन देने वालों में नरेंद्र पवार (संयोजक हिंदू संघर्ष समिति) , सुभाष चौहान (संरक्षक हिंदू संघर्ष समिति), अरुण प्रताप सिंह ,देशराज चौहान, योगेंद्र वर्मा, पवन मित्तल, डॉक्टर संजीव शर्मा, पंकज त्यागी ,राजीव धीमान , हरीश पालीवाल ,संजय मिश्रा,वीरेंद्र त्यागी, राजेश शर्मा ,सतीश तायल, अंजेश गुर्जर ,पंकज शर्मा, पंकज ठाकुर ,अनमोल ठाकुर ,अजय ठाकुर, कमलदीप ,मनोज चौहान ,रविकांत अग्रवाल ,आशीष कुमार शर्मा ,सचिन जोगी, बृजेश कुमार ,मनोज शर्मा, संजय वाल्मीकि, दिनेश चौहान ,सागर वर्मा ,सोनू विश्वकर्मा आदि दर्जनों की संख्या में विभिन्न हिंदू संगठनों जैसे हिंदू जागरण मंच ,अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल ,अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल अखिल भारत हिंदू महासभा ,अखिल भारतीय हिंदू एकता दल, राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी, ,शहीद भगत सिंह एकता मंच ,भ्रष्टाचार निवारण समिति, नवीन गुड मंडी व्यापार संघ, मोदी सेना आदि दर्जनों हिंदू संगठनों के लोग शामिल रहे l