हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
खागा (फतेहपुर)। देश में तेजी से फैल रही कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु बाहर से आने वाले लोगों को क्वारनटाइन किया जा रहा है।ऐसा ही हथगाम थाना क्षेत्र के कसराव गांव में बाहरी जिला रायबरेली से आने वाली महिलाओं की सूचना से गांव में वायरस महामारी फैलने की आसंका पेट्रोल में आग की तरह फैल गयी। और जागरूक ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित कर दिया।तथा मौके पर पहुंची पुलिस व स्वास्थ्य टीम ने बाहर से आने वाले लोगों को गांव के विद्यालय में 14 दिन के लिए क्वारन्टाइन कर जांच रिपोर्ट भेजवा दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के थाना हथगाम अन्तर्गत कसराव गांव निवासी इरसाद अहमद व पुत्री रौनक रायबरेली जिला के लोहानीपुर गांव से रिस्तेदारो के यहां से घर आये हुए हैं। जैसे ही आसपास के पड़ोसियों को जानकारी होते ही ग्राम वासियों में बड़ी महामारी फैलने की आसंका होने लगी। और खबर ग्राम वासियों में खबर पेट्रोल में आग की तरह फैल गई।इरसाद की पत्नी ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु किए गए लांक डाउन से पूर्व मायके में शादी समारोह में लड़कियों को लेकर गए हुए थे शादी हो जाने के बाद हम पति के साथ घर लौट आए थे यह लड़कियां वही फंसी रह गई थी जिसको लेने के लिए पति मोटरसाइकिल से रायबरेली गए हुए थे और आज सुबह लड़कियों को लेकर आए हुए हैं और बताया कि जैसे ही घर आए हैं गांव वालों ने पुलिस को सूचित कर के स्वास्थ्य टीम के साथ घर आ गए और हम लोगों को क्वॉरेंटाइन के लिए विद्यालय में 14 दिन के लिए छोड़ दिया गया है। वही पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य टीम के साथ गांव पहुंच गए और रायबरेली जिले से आए महिलाओं को विद्यालय में 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है ।तथा स्वास्थ्य टीम ने उनकी जांच रिपोर्ट है भिजवा दिया है।
इसी प्रकार से खागा तहसील क्षेत्र के किशनपुर थाना के रोशनपुर गांव मजरे बरार में हैदराबाद से तीन लोगों की आने की सूचना पर पुलिस ने तीनों लोगों को गांव के किनारे ट्यूबवेल में 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया ।और उन्होंने बताया कि दो लोग अपने परिवार के साथ ही 20 अप्रैल को पहुंचे हैं और काम कर रहे हैं।