थानाध्यक्ष ने चौकीदारों के कसे पेंच
हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
चौडगरा फतेहपुर जनपद के कल्यानपुर थाना परिसर में शुक्रवार को सेक्टर मजिस्ट्रेट शेखर सिंह राठौर असिस्टेंट कमिश्नर सेल टैक्स की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक आयोजन कर बैठक में बुलाए गए थाना क्षेत्र के चौकीदारों को साफ तौर पर संदेश देते हुए बताया कि गांव में किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना पाए जाने पर कानूनी तौर पर विधिक कार्रवाई की जाएगी गांव में प्रत्येक घटना दुर्घटना कालाबाजारी की संपूर्ण जानकारी संबंधित गांव के चौकीदार को होनी चाहिए। लाँक डाऊन का पालन न करने वाले अराजक तत्व को चिन्हित करते हुए थाना प्रशासन को सूचित करें गुप्त रूप से। रमजान के पवित्र माह को ध्यान में रखते हुए कही भी सार्वजनिक स्थान पर नमाज एक साथ अदा नहीं की जाएगी एक साथ नमाज करनें से बचें प्रशासन आप सभी की हर तरह से मदद कर रहा है. आप भी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लाक डाऊन को सफल बनाने की अपील की।
थानाध्यक्ष कल्यानपुर ई. विनोद कुमार नें बताया कि किसी भी प्रकार की छूट लाक डाऊन पर नहीं दी गई पालन न करनें वालों पर कडी कार्रवाई की जाएगी थाना क्षेत्र के चौकीदारों को गाँव की हर जानकारी होनी चाहिए जो थाना प्रशासन को समय रहते जानकारी मिले ऐसे अपराध नियंत्रण किया जा सके धर्मगुरु प्रशासन का सहयोग करें।