चिन्हित जरूरतमंदों के घर तक प्रतिदिन पहुंचाते राशन
हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए चल रहे लाकडाउन में जिले में कई ऐसे लोग हैं जो गरीबों एवं जरूरतमंदों के मसीहा बनकर सामने आये हैं। इन्हीं लोगों में समाजसेवी मो0 रिजवान उर्फ शानू का नाम भी उभरकर सामने आया है। समाजसेवी चैबीस मार्च से लगातार जरूरतमंदों की सहायता में निस्वार्थ भाव से लगे हुए हैं। उनके समर्थकों द्वारा चिन्हित किये गये जरूरतमंदों के घर प्रतिदिन राशन पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उनके इस कार्य की चारांे ओर जमकर प्रशंसा हो रही है। समाजसेवी का कहना रहा कि जरूरतमंदों की सहायता दिल खोलकर करनी चाहिए। लेकिन प्रचार का जरिया नहीं बनाना चाहिए।
बताते चलें कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे देश में एक साथ लाकडाउन की घोषणा की गयी है। लाकडाउन के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति पर गम्भीर असर पड़ा है। आर्थिक स्थिति बिगड़ने पर कई लोगों के सामने खाने-पीने के लाले भी पड़ गये हैं। ऐसे जरूरतमंदों एवं गरीबों की सहायता के लिए कई समाजसेवी सामने आये हैं। जिनमें समाजसेवी मो0 रिजवान उर्फ शानू का नाम भी उभरकर सामने आया है। मो0 रिजवान द्वारा चैबीस मार्च से लगातार जरूरतमंदों की सहायता की जा रही है।
उनके सहयोगियों द्वारा ऐसे जरूरतमंद को चिन्हित किया जाता है जिनमें लाकडाउन के चलते रोजगार की समस्या उत्पन्न है। जो दो वक्त की रोटी के लिए भी परेशान हैं। ऐसे लोगों की चुपचाप पूरी मदद की जा रही है। खाने की सामग्री लेकर अन्य जरूरतों के लिए आर्थिक सहायता भी पहुंचायी जाती है। राशन में आटा, चावल, दाल, तेल, आलू, प्याज, सब्जी आदि शामिल है। जरूरतमंदों की मदद का यह सिलसिला उनके द्वारा लगातार किया जा रहा है। इस विषय पर जब उनसे बात की गयी तो उनका कहना रहा कि वह यह सब प्रचार-प्रसार के लिए नहीं कर रहे हैं। गरीबों की सहायता करना ही सबसे बड़ा पुण्य का काम है। उनका कहना रहा कि वर्तमान समय में देश कोरोना वायरस के संक्रमण में जकड़ता जा रहा है। इस वायरस को हराने के लिए हम सबको एकजुट होकर सरकार के निर्देशों पर अमल करना चाहिए। उन्होने कहा कि कोरोना के खिलाफ छिड़े इस युद्ध को भारत देश अवश्य जीतकर एक मिसाल कायम करेगा। उन्होने सभी लोगों से धैर्य बनाये रखने व लाकडाउन का पालन करने की अपील की। उन्होने लोगों का आहवान किया कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें और घरों पर ही रहें। उन्होने कहा कि रमजान का पाक महीना शुरू होने वाला है। अफवाहों पर ध्यान न दें और घरों पर ही रोजा, नमाज व तरावीह पढ़ें। इफ्तार पार्टियों का आयोजन करने से बचें और भीड़-भाड़ न लगायें। श्री शानू के इस कार्य की चारों ओर जमकर प्रशंसा हो रही है।