हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में लाकडाऊन के तीसरे चरण में परदेसियों के आने से ग्रीन शहर का नाम लाल रंग से लाल हो गया।जिलाधिकारी सजीव सिंह ने बताया कि खागा तहसील क्षेत्र के कबरहा गांव निवासी बीरेंद्र कुमार बेटा रहेंन्द 26 मार्च को दिल्ली से चलकर कानपुर पहूंचा।जहाँ लाकडाऊन लगने के कारण गांव नहीं जा सका।जिससे कानपुर निवासी मामू सेठ के यहाँ हलवाई का कार्य करने लगा।और 4 मई सेठ रहने के बाद 5 मई को अपने गांव कबरहा पहूंचा जहाँ से प्राथमिक विद्यालय मटिहा रूकने बाद ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धाता जाँच हेतु पहूंचा।जहाँ से रहेंन्द की सैपल मोतीलाल नेहरू अस्पताल भेजा गया।8 मई को ही देर रात तक आने पर जनपद के अधिकारियों मे हडंकप मच गया। रात से ही अधिकारियों ने कर्मचारियों को निर्देश जारी किया गया कि उक्त गांव को सील कर दिया जाए।और सेनेटाइज किया जाए।और आने जाने वाले लोगों निगरानी रखी जाए।सीएमओ. डा.उमाकांत पाडेय ने बताया कि रहेंन्द की जाँच रिपोर्ट पाजिटिव आया है।अब जनपद में कोरोना वायरस का दूसरे की पुष्टि हुई हैं।
एन. एल.आर. इंडिया एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोविड19 जागरूकता
जिले के भिटौरा ब्लॉक में एन. एल.आर. इंडिया एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम बरौहा, हसऊपुर, मकनपुर ,चितिसापुर में कोविड 19 का जागरूकता अभियान चलाया गया इन ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुसैनगंज के टुन्नू राम जी एवं किशोर पांडेय एवं मानसी सिंह ने लोगो को सामाजिक दूरी के बारे में बताया गया । जो लोग अनावश्यक रूप से घूम रहे थे उनको कोरोना के खतरे के बारे में जानकारी दी गयी ।संस्था के जिला पर्यवेक्षक डॉ.आतिफ सादिक़ ने बताया कि फतेहपुर जिले में लोगों को सामाजिक दूरी और कोरोना महामारी के बारे में जानकारी दिया जा रहा है। डॉ आतिफ सादिक़ ने चितिसापुर मे बैंक पर लगी भीड़ को गोले बना कर सामाजिक दूरी का पालन करवाया गया।इसके साथ ही सही तरीके से हाथ धोना पर जोर दिया जा रहा है । बाहर निकलते समय मास्क से फेस कवर करने की सलाह दी जा रही है । मास्क नहीं होने पर गमछे को मास्क की जगह उपयोग में लाने के तरीके को सिखाया जा रहा है । जिन कुष्ठ मरीजों की दवा खत्म हो गयी थी । उनको उनके घर जा कर दवा का वितरण किया जा रहा है । अगर जनपद को कोरोना महामारी से बचाना है तो सभी को सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन करना होगा तथा अगर किसी को सुखी खांसी , बुखार या साँस लेने में परेशानी हो तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र जा कर परामर्श लेना चाहिए । अगर बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले। और मास्क लगाकर घर से जाए।