हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर। कोविड-19 महामारी के लेकर आज दूसरे दिन गुजरात प्रान्त के सूरत शहर से 1147 श्रमिको को साबरमती स्पेशल ट्रेन फतेहपुर के प्लेटफार्म नंबर एक पर आयी । स्पेशल ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर रुकी जिलाधिकारी संजीव सिंह के नेतृत्व में जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों ने आगे एवं पीछे की बोगियों से श्रमिको को उतारकर लाइनबद्ध से हैंडवाश कराते हुए थर्मल स्क्रीनिग करायी गई एवं पानी की बोतल, मास्क, लंच पैकेट भी दिए गए के उपरांत 651 श्रमिको को सूची के अनुसार ब्लॉक् तेलियानी, हसवा, असोथर, भिटौरा, बहुआ, खजुहा, अमौली, देवमयी, मलवां, हथगाम, धाता, विजयीपुर, ऐरायां को उ0प्र0 परिवहन निगम की बसों के माध्यम से चिन्हित कोरेनटाईन सेंटरों में रवाना किया गया । गैर जनपदों के श्रमिक जनपद गोरखपुर के 137 श्रमिक, 57 -छपरा, सियान, बक्सर(बिहार) , 47-कानपुर नगर, 65-बलिया, 21-गाजीपुर, 52-आजमगढ़, 38-देवरिया, 38-सिद्धार्थनगर, 19-गोण्डा एवं 12-बस्ती कुल-486 श्रमिको को अलग-अलग परिवहन निगम की बसों से भेजा गया । जिलाधिकारी ने कहा कि छपरा, सियान, बक्सर(बिहार) के जिलों के प्रवासियों को जनपद बलिया तक छोड़ा जाएगा, इसके उपरांत बिहार राज्य की सरकार द्वारा भेजा जाएगा । उन्होंने कहा कि जनपद फतेहपुर में 651 श्रमिकों का कोरेनटाईन सेंटरों पर जांच करायी जाएगी ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी श्री पप्पू गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर श्री प्रमोद झा, बिन्दकी श्री प्रहलाद, खागा श्री विजय शंकर तिवारी, अपर उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी , आरपीएफ, जीआरपी एवं सिविल पुलिस बल मौजूद रहे ।