दुकानदारों को भी दी चेतावनी कि बिना माक्स लगाये ग्राहको को न दे समान
हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फ़तेहपुर। जनपद के जहानाबाद कस्बा में आज माक्स ना पहनने वाले ग्राहकों को दुकानदार यदि सामान देगा तो होगी उस दुकानदार पर सीधी कार्यवाही होगी।
आज गुरुवार को उप जिलाधिकारी बिँदकी प्रहलाद सिंह कस्बे में निरीक्षण करने के दौरान उन्हें भारी तादाद में बगैर मार्क्स पहने हुए लोग नजर आए। जिस पर उन्होंने रोककर लोगों को फटकार लगाई तथा चेतावनी देते हुए कार्यवाही की बात कही, वहीं कई दुकानदारों के दुकानों में ग्राहक बगैर मास्क लगाए सामान की खरीदारी करते नजर आए। जिस पर उप जिलाधिकारी ने अंतिम चेतावनी देते हुए दुकानदारों को चेतावनी दी है कि दुकानदारों ने बगैर मास्क पहने हुए दुकान में आए ग्राहकों को खरीद बिक्री की तो सीधे कार्रवाई दुकानदार के विरुद्ध की जाएगी। जैसे यह खबर कस्बे के व्यापारियों को लगी तो हड़कंप मच गया व्यापारियों से जिलाधिकारी ने अपील की है कि वह सोशल डिक्टेंशन तथा माक्स पहनने वाले ही ग्राहकों के साथ खरीद व बिक्री का कार्य करें। जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से आप और अन्य बच सके।