हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र के अढ़ौली निवासी एक युवक की मजदूरी का काम करते समय बिजली का करेन्ट लगने से मौत हो गई। मृतक के परिजनों द्वारा घटना की जानकारी धाता थानाध्यक्ष दी जा चुकी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया।
धाता थाना क्षेत्र अढौली गांव निवासी प्रदीप कुमार(30) पुत्र स्व०बीरन प्रसाद रैदास अपने पड़ोस के रामप्रकाश पुत्र बोधन रैदास के घर में पुराने मकान गिराने का काम दो दिन पहले से कर रहा था। आज सुबह लगभग 8 बजे काम शुरू हुआ ही था कि अचानक बगल में लगे बिजली के खम्भे की तार के चपेट में आ जाने से करंट लग गया। कार्यस्थल गांव के अंदर होने के कारण तुरंत ही घटना की जानकारी परिवारी जनों के अलावा ग्रामीणों को मिली।
जिसे तुरन्त डाक्टर के पास ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मामले की जानकारी धाता थाना अध्यक्ष को दी गई तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और आवश्यक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु फतेहपुर भेज दिया। मामले की लिखित सूचना मृतक के चाचा हीरालाल द्वारा दी गई है। मृतक के परिवार में पत्नी आरती देवी व 6 वर्षीय पुत्री दीपिका हैं।अचानक हुई इस घटना से मृतक के परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल है। पूरे गांव में दुख का माहौल है।