वेद प्रकाश चतुर्वेदी की रिपोर्ट
जालौन। नवागंतुक कोतवाल संजय मिश्रा ने आज शुक्रवार को जगम्मनपुर-शुरई मार्केट केअम्बेडकर मुहाल हमीरपुरा हुसेपुरा में चौकी इ॓चार्ज भगतसिंह बौद्ध तथा हमराही राकेश, सैलेन्द राठोर ,सुधीर चौहान आदि ने कस्बे का भृमण कर लोगों से अपील की कोराना कोबिड 19 एक लायलाज बीमारी है जब तक इसकी बैक्सीन नहीं आती तब तक चेहरे पर मास्क तथा गमचा बा॓धे बगैर कार्य के घर से बाहर न निकले उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि अब कोई दब॓ग गरीब असहाय निर्बल को हैरिस करता है तो उस पर कठोर कार्यवाही कर जेल भेज दिया जाएगा ।
अब नहीं चलेगी दब॓गो की दबंगई
जगम्मपुर नगर में आए कोतवाल संजय मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें ऐसे समय चार्ज मिला है जबकि कोरोना माहामारी से पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व जूझ रहा है। कोरोना महामारी से बचने का एक ही उपाय है कि सामाजिक दूरी को बनाकर रहा जाए और लाक डाउन का पालन किया जाए। उनका प्रयास होगा कि नगर में लाक डाउन का शत प्रतिशत पालन कराया जाए। क्षेत्र में अपराध व अपराधियों पर पैनी नजर रहेगी। किसी भी पीडि़त के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। पीडि़त कभी भी थाने में आकर शिकायत दर्ज करा सकता है। पीडि़त को डरने की आवश्यकता नहीं है। महिला अपराध व बाल अपराधों को रोकने की प्राथमिकता होगी।