कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ। देश में कोरोनावायरस जैसी महामारी के चलते राज्य सरकार बहुत गंभीरतापूर्वक कदम उठा रही है। पुलिस प्रशासन भी अपनी जिम्मेदारियों से कहीं पीछे नहीं है। बन्थरा पुलिस के एस आई अरुण कुमार सरोज एवं राजेश कुमार एस आई अपनी पुलिस टीम को लेकर लगातार रात दिन एक करके सड़कों पर खड़े होकर डियूटी करते हुए दिखाई दिए।
आने जाने वाले लोगों को रोकने के बाद पूछा तो लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन कुछ लोग तरह-तरह के बहाने पुलिस को बताया जिनपर बनती कार्रवाई की गई।
पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा लगातार इस संकट की घड़ी में कर्फ्यू में अपने परिवार को छोड़कर कोरोनावायरस के योद्धाओं की बजह से आज हम अपने परिवार के साथ घर में विश्राम करते हुए सुरक्षा महसूस करते हैं।