सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ। करोना महामारी को लेकर स्कूटर इंडिया कॉलोनी के लोग काशीराम कॉलोनी के लोगों को जाने के रास्ते में दीवार उठा दी है। काशीराम के लोगों को आने जाने से मना किया तो काशीराम वालों ने पुलिस को शिकायत की।मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को समझा कर चली गई।
काशीराम कॉलोनी के लोगों का कहना है कि मेन रास्ता खराब होने की वजह से हम लोग स्कूटर इंडिया कॉलोनी के रास्ते से आते जाते हैं। वहीं स्कूटर इंडिया कॉलोनी के लोगों का कहना है कि ये हमारा रास्ता है और काशीराम वालों को अपना अलग रास्ता है जिसे वो इस्तेमाल करें। हम ना तो उनके रास्ते का इस्तेमाल करें और ना वो हमारे रास्ते का।
वही काशीराम के लोगों को दवा , सब्जी, दूध लेने के लिए कॉलोनी ही आना पड़ता है तथा कुछ गरीब लोग सब्जी खरीद कर बेचने भी जाते हैं जिससे उन लोगों को बड़ी दिक्कत सामना करना पड़ता है। उनके सामने मजबूरी भी है। काशीराम कॉलोनी के लोगों का कहना है कि उच्च अधिकारियों को भी इस मामले से अवगत करा दिया गया है तथा हमारी समस्या को सुलझाया जाए। वही बंद रास्ते को खुलवाया जाए जिससे हमारी समस्या हल हो।