शशांक तिवारी की रिपोर्ट
लखनऊ-देश में चल रहे लॉक डाउन के बीच दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी कामगारों,श्रमिकों को घर वापस लाने का अभियान यूपी सरकार जल्द ही समाप्त करने जा रही है माना जा रहा है कि 31 मई तक सरकार इसकी घोषणा कर देगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके संकेत दिए हैं उन्होंने कहा कि जिसे भी यूपी वापस आना है इस माह तक आ जाए सरकार की तरफ से बताया गया है कि अभी तक 27 लाख से ज्यादा लोग उत्तर प्रदेश में वापसी कर चुके हैं।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि दूसरे राज्यों से ट्रेन द्वारा लाने के लिए चलाया जा रहा अभियान हो सकता है कि इस महीने समाप्त हो जाए उन्होने बताया कि यूपी में अब तक 1411 ट्रेन आई है, जिनमें 19.15 लाख लोग वापस लौटे हैं 140 और ट्रेनों की अनुमति दी गई है।