आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा राजकरण कबीर विधायक भाजपा के परिवार के लड़कों से बिश्वकर्मा परिवार के लड़कों से हुए बिवाद ने पकड़ा जोर ।
बिधायक राजकरण कबीर ने फोन पर बताया कि उनके घर के लड़के सुबह वाइक से बांदा की तरफ जा रहें थे वहीं रास्ते में कुंजबिहारी बिश्वकर्मा के लड़कों से विवाद हुआ जो पहले शांत भी हो गया किन्तु जब हम भोजन कर आराम कर रहे थे व हमारा गनर भी आराम कर रहा था कि दस पंद्रह मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बिश्वकर्मा मेरे आवास पे आ दरवाजा के सामने गाली गलौज करने लगे जबकि मैं और मेरा गनर उस समय मौके पे नहीं थे यह लोग मार पीट करने लगे जबकि लाक डाउन के चलते जंहा चार व्यक्ति इकठ्ठा नहीं हो सकते फिर यह दस पंद्रह लोगों की भीड़ किस लिए आई थी अभी मुझे यह भी नहीं मालूम कि किसे चोट लगी है किसे नहीं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही गिरवां थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच जांच प्रारंभ कर दी है।