लोगों से कह रहे आप घरों में रहे और देखें हम आपके लिए बाहर सीमा में खड़े हैं
आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा पुलिस अधीक्षक शिधार्थ शंकर मीणा के निर्देशन में बने 39 बैरियर नाका पर उनके जवान दोपहर बारह बजे मुस्तैदी से तपती धूप में इस तरह अडिग खड़े नजर आये मानो कह रहे हो की आप लोग घरों में रहे और देखो हम आपके लिए बाहर सीमा पर खड़े हैं।
यह वाकया है जनपद के नरैनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करतल पुलिस चौकी क्षेत्र से लगे मध्य प्रदेश सीमा का। जंहा लोग तपती दुपहरी में घरों के अंदर धूप से बचने के लिए दुबके बैठे थे, वहीं वैश्विक कोरोनावायरस महामारी के फैलाव को रोकने हेतु लागू लाक डाउन के चलते पुलिस अधिकारी कर्मचारी रोड में खड़े हो लोगों को वापस कर घरो में रहने की समझाइश दे रहे थे। यही स्थिति उस पार मध्यप्रदेश के पन्ना जनपद सीमा की भी थी।