मेडिकल कालेज प्रशासन ने की पुष्टि
आत्माराम त्रिपाठी के साथ हरी शंकर की रिपोर्ट
बाँदा : जनपद में मिले कोरोना के नए तीन पॉजीटिव मरीज , दो पुरूष और एक महिला के संक्रमित होने से जिले में मची खलबली । बाँदा के नगनेधी गाँव रहुस्त , मर्दन नाका व मवई गाँव निवासी मरीजो के सम्पर्क में आए लोगो की ट्रैकिंग शुरू मिलने वालों को ढूढ़ने पहुँची स्वास्थ टीम । वंही प्रशासन ने मवई व गिरवा थाना क्षेत्र के रहुसत गांव को पूरी तरह से सील कर दिया है।
जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। अभी तक जहां एक एक रोगी मिल रहा था, वहीं अब एक साथ तीन की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।ज्ञात हो कि दो जमाती व दो बाहर से लौटे प्रवासियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से रोगियों की संख्या चार हो गई थी। जंहा 29 अप्रैल को कुल भेजे गए 75 सैंपल में से 72 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, वहीं तीन केस पॉजिटिव निकले हैं। जिससे कुल पॉजिटिव की संख्या सात हो गई है।
वंही मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव ने बताया कि आज आई जांच रिपोर्ट में जो पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें एक नरैनी क्षेत्र में पहले मिले चौथे पॉजिटिव का रिश्तेदार है। वहीं बाकी दो में इंदौर से लौटी महिला व हैदराबाद से लौटा युवक शामिल है। ये पहले से ही मेडिकल कालेज में आइसुलेशन में हैं। मौजूदा समय चार केस एक्टिव हालत में हैं। पहले तीन की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।