कोरोना पॉजिटिव मारीज मिलने से गांव की सीमाओं के सील करने के साथ साथ गांव बाहर जाने तथा अंदर आने वालों पर पूर्णतया प्रतिबंध
पूरे गांव को सेनेटाइज करने के निर्देश हॉटस्पॉट घोषित
आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा गिरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रहुसर मैं हैदराबाद से लौटे राजेश पुत्र श्री लोचन निवासी उपरोक्त दिनांक 27 /4/2020 को आकर गांव के बाहर अपने खेत पर रुका था। ग्राम प्रधान की सूचना पर दिनांक 29 /4/2020 को मेडिकल कराया गया। कोरोना की जांच पॉजिटिव आने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना द्वारा गांव का जायजा लिया गया। प्रभारी निरीक्षक गिरवां को गांव की चारों तरफ सीमाओं को सील कर बैरियर लगाने व गांव से बाहर एवं गांव के अंदर आने जाने वाले व्यक्तियों को पूर्णत प्रतिबंधित करने के साथ-साथ जिलाधिकारी द्वारा पूरे गांव को सैनिटाइज किए जाने व हॉटस्पॉट घोषित किए जाने के निर्देश दिए गये।
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत मर्दन नाका तथा ग्राम मवई में महिला सहित एक युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर जनपदीय सीमाओं पर लगे बैरियर दो तथा वाहन चेकिंग में लगी 59 टीमों को लाक डाउन का कड़ाई से अनुपालन करने के साथ-साथ किसी भी व्यक्तियों को जनपद सीमा के अंदर आने व जनपद सीमा के बाहर जाने की पूरी पड़ताल सुनिश्चित किए जाने के आदेश दिए गए।