आत्माराम त्रिपाठी के साथ हरिशंकर की रिपोर्ट
बाँदा— हैदराबाद से लौटे कोरोना पॉजिटिव युवक के गांव रहुसत मजरा नगनेधी मे मंडलायुक्त व डीआईजी ने गांव पहुंचकर ग्राम प्रधान से हालात जाने व पूरे गांव को हॉटस्पॉट घोषित करने के निर्देश दिए। साथ ही पूरे गांव में सैनिटाइजर व घर-घर थर्मल स्क्रीनिंग के आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
आज सुबह जैसे ही 3 केस उभर कर सामने आये तो जिले में इस महामारी के कुल 7 केस हो गये। सूत्रों के अनुसार उक्त व्यक्ति हैदराबाद से लौटा था तथा दूसरा शहर के मर्दन नाका निवासी नरैनी कोतवाली अंतर्गत मिले कोरोना पॉजिटिव के संपर्क से संक्रमित पाया गया तथा तीसरी महिला जो मवई गांव निवासी इंदौर से जनपद में आई हुई थी। मेडिकल कॉलेज प्रकार प्रशासन ने जैसे ही इन तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की प्रशासन में हड़कंप मच गया।