आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बाँदा में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ते देख व लॉकडाउन का पालन करने के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार सभी क्षेत्र अधिकारियों द्वारा अपने-अपने सर्किलो में पैदल गस्त कर लोगों को जागरूक कर सोशल डिस्टेंसिंग में रहने की अपील की गई। पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा लॉकडाउन बढ़ाए जाने के दृष्टिगत लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन कराए जाने हेतु समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को कड़े निर्देश देते हुए अपने अपने क्षेत्र पर पैदल गस्त लगाकर सभी जनपदीय सीमाओं पर लगे वाहनों को चेकिंग करने के निर्देश दिए गए थे आदेश के क्रम में क्षेत्राधिकारी द्वारा पैदल मार्च कर जगह-जगह लगे पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। वहीं उनके सुरक्षा के उपाय भी बताए गए क्षेत्राधिकारी नगर आलोक मिश्रा द्वारा नगर कोतवाली क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर अनावश्यक रूप से सड़क पर घूम रहे लोगों को सबक सिखाया तथा कई वाहनों के चालान किए गए इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर राघवेंद्र सिंह के द्वारा सदर सर्किल के कस्बा पैलानी में भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया गया साथ ही बालिका इंटर कॉलेज पैलानी में शेल्टर होम का जायजा लिया।
सदर सर्किल क्षेत्र में लगे पुलिस बल को सुरक्षित रहने व लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए पैदल मार्च के दौरान अतर्रा सर्किल क्षेत्र के समस्त प्रभारी मौजूद रहे। वही क्षेत्राधिकारी अतर्रा त्रिवेणी प्रसाद द्वारा स्वयं बाइक पर सवार होकर क्षेत्र का भ्रमण किया गया तथा लॉक डाउन कराए जाने हेतु पुलिस बल बीर्क किया गया इसी प्रकार नरैनी में अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल व क्षेत्राधिकारी रोहित यादव द्वारा नरैनी क्षेत्र में पैदल गस्त के साथ ही समस्त थाना प्रभारियों ने भी अपने-अपने थाना क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर सोशल डिस्टेंसिंग में रहकर पालन करने हेतु अपील की तथा लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी है।
सभी सर्किल की पुलिस ने विभिन्न सड़कों से निकलकर पैदल गस्त किया। और सभी को लॉकडाउन का पालन करने के लिए घरों के अंदर रहने की अपील किया।