आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा। पूरा विकासखंड के ग्राम पंचायत सिकहुला ग्राम पंचायत का मामला है। जहां पर ग्राम पंचायत सिकहुला में नरेगा के मजदूरों को मजदूरी करने के लिए मनरेगा में काम ग्राम प्रधान द्वारा दिया गया जिसमें धर्मपाल पुत्र बब्बू खटीक के खेत में मेदबंदी कार्य पर 28 मजदूर कार्य करते हुए नजर आए।
मजदूरों ने बताया कि जिस तरह के लॉकडाउन में कोई भी काम नहीं मिल रहा था हम लोग बाहर से अपने गांव आ गए थे, अब यही पर मजदूरी कर रहे है। ग्राम प्रधान ने हम लोगों को मनरेगा में काम दिया है जिससे हम लोगों को काफी राहत मिली है ।
जब इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लाल बाबू मिश्रा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के चलते हुए नरेगा मजदूरों का काम पूरी तरह से ठप हो गया था लेकिन गांव में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मजदूरों को काम दिया गया है ताकि इनकी रोजी-रोटी चल सके।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लालबाबू मिश्रा ने भी मजदूरों के साथ मजदूरी करते नजर आए हैं। साथ ही गांव के सभी खराब हैंडपंप भी बनवाए हैं। ग्रामीणों के प्रधान के प्रति सम्मान नजर आया इस तरह के समय में ग्राम प्रधान द्वारा गांव में बराबर हर तरह का पूरा सहयोग दिया जा रहा है।