हापुड़ से मूलशंकर अग्रवाल की रिपोर्ट
हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में तडके 2 बजे विस्फोट हो गया जिसमें मकान की छत उड़ गई। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के बदनौली गांव का है। जहां इकबाल (उम्र 55 वर्ष) के मकान में जोरदार धमाका हुआ । धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण सहम गये, तुरन्त ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड पडे जहां इकबाल गम्भीर रूप से जली अवस्था में पडें थे । सूचना पर ग्राम प्रधान भी मौके पर पहुंचे आनन फानन में ग्राम प्रधान सन्दीप ने घायल को गढ रोड स्थित देवनन्दनी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरो ने उसे भर्ती करके इलाज शुरू कर दिया। डा0 श्याम कुमार ने जानकारी पर बताया कि गांव बदनौली से एक पुरूष अस्पताल में तडके भर्ती कराया गया है। जोकि गम्भीर अवस्था में जला हुआ है। जिसका ईलाज जारी है। सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार इकबाल पिछले कई वर्षो से नोएडा में रह रहा था जोकि कुछ माह पूर्व ही गांव आकर रहने लगा है। ग्रामीणों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि इकबाल की गतिविधि कुछ दिनो से संदिग्ध थी। कुछ दिन पूर्व भी इसका अपने पडोसी से विवाद हुआ था। जिसमें इसने दूसरे पक्ष को भुगत लेने तक की धमकी दी थी। ग्रामीणांे में सुगबुगाहट है कि हादसा कुछ विस्फोटक बनाते हुए हुआ है। जिस कारण कमरे की छत व दिवारे भी टूट गई है मौके पर गैस सिलेन्डर मौजूद था जोकि पूर्ण सुरक्षित है वहीं परिजनों का कहना है कि हादसा ताहरी बनाते वक्त हुआ जिसमें 55 वर्षीय इकबाल घायल हो गया। कोतवाली प्रभारी निरिक्षक ने बताया कि घायल का ईलाज जारी है।