अभिमन्यु पाराशर की रिपोर्ट
शिमला(रााा्थान)। ग्राम डूमोली खुर्द मे रविवार को रात्रि 3 बजे अज्ञात जानवर ने तीन लोगों को काटकर घायल कर दिया। अंधेरे के कारण ग्रामीण जानवर की पहचान नही कर पाये। जानवर ने कृष्ण कुमार पुत्र गुरूदयाल मेघवाल उम्र 39 वर्ष तथा दो बच्चों को घायल कर दिया। जानवर ने पहले इंट भठठे पर दो बच्चों को घायल किया फिर गांव मे आकर घर के बाहर सो रहे कृष्ण मेघवाल को बुरी तरह घायल कर दिया। जानवर का ग्रामीणों ने पीछा भी किया लेकिन वो अंधेरे काफायदा उठाकर भाग गया। जिसके कारण उसकी पहचान नही की जा सकी। जिसकी सूचना प्रात: वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना भी किया लेकिन जानवर का पता नही लगा पाये। ग्रामीणों मे दशहत बनी हुई है।