गौडांश देव की रिपोर्ट
भिवंडी। पावरलूम सिटी भिवंडी शहर और ग्रामीण को मिला कर 13 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। शहर में 6 और ग्रामीण इलाके में सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दो सप्ताह पहले तक शहर में एक भी कोरोना मरीज नहीं था। पहले व्यक्ति में जब कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई तब कुछ लोग इसे साजिश बता रहे थे। सच्चाई उजागर होने के बाद यहां के लोगों की नींद उड़ गई है। मनपा प्रशासन कोरोना की चुनौती से निपटने की तैयारी में जुटा है। भिवंडी शहर और ग्रामीण इलाके में हड़कंप मच गया है।
डीसीपी ने लोगों से की घर में रहने की अपील
पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे शहर के लोगों से बार-बार अपील कर रहे हैं कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए घर में रहने के नियम का पालन करें। बहुत जरूरी हो तभी घर से निकलें। जरूरी चीजों की खरीद के लिए सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े नियमों का पालन करें। साथ ही लॉकडाउन का पालन करें।
शहर की सीमाएं सील, उड़ान पुलों पर आवाजाही बंद
पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद मेडिकल स्टोर , डॉक्टर, किराना स्टोर, बैंक, दूध और सब्जी आदि की खरीदारी के बहाने लोग अनावश्यक रूप से निकल रहे हैं। हालांकि शहर की चारों सीमाएं पुलिस पहले से ही सील किए हुए हैं। मुंबई-नासिक महामार्ग और भिवंडी शहर के सभी उड़ान पुल यातायात के लिए बंद हैं। भिवंडी के सभी पेट्रोल पंपों को भी सख्त निर्देश है कि वह सरकारी वाहनों, अस्पताल के वाहनों और अत्यावश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को ही पेट्रोल अथवा डीजल दें।