राजेश की रिपोर्ट
चंडीगढ़ । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंडीगढ़ के कुछ प्रमुख कार्यकर्ता यूटी पुलिस के लॉकडाउन के दिनो में प्रशंसनीय कार्य करने हेतू बधाई देने शुक्रवार को एसएसपी से मिले। इस दौरान राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने इन सदस्यों ने पुलिस कर्मचारियों की सुरक्षा की कामना करते हुए 400 फेस शील्ड कवर चंडीगढ़ एसएसपी नीलांबरी जगदाले को दिए। इस मौके पर आरएसएस पदाधिकारियों में क्षेत्र प्रचारक बनवीर, विभाग प्रचारक ओम प्रकाश, संघचालक त्रिलोकी नाथ समेत कुछ स्वंयसेवक मौजूद रहे।
कार्यवाह दीपक बत्रा कार्यवाह ने बताया की संघ के स्वयंसेवक हमेशा ही प्रशासन के सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने अपने 240 कार्यकर्ता की सूची फोन नंबर सहित एसएसपी को सौंपी है और कहा की जब भी और जहां भी आपको आवश्यकता हो यह स्वंयसेवक निःस्वार्थ भाव से सेवा देने के लिए उपलब्ध है। इस मौके पर क्षेत्र प्रचारक बनवीर ने कहा कि लोगों को इस मुश्किल घड़ी से निपटने के लिए घर में ही रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस आपके घर कभी खुद नहीं जाता है, जब तक आप उसे खुद घर में नहीं ले जाते हैं। अगर अपना और अपनों का जीवन प्यारा है तो घर में रहकर समय व्यतीत करें, अन्यथा आने वाली मुश्किल का सामना करने के लिए तैयार रहें।