विकास की रिपोर्ट
लुधियाना । ताजपुर रोड स्थित सेंट्रल जेल में बंद बंदियों के कब्जे से मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार जेल में हुई सर्च के दौरान जेल गार्द व सीआरपीएफ टीम ने वहां से 7 मोबाइल फोन बरामद किए हैंं।
अब थाना डिवीजन नंबर 7 की ताजपुर चौकी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है। एएसआइ हरदयाल सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान सरवन शाह, हरजीत सिंह, राकेश कुमार, सुखचैन सिंह, हरविंदर सिंह तथा उबी हैनरी उगो के रूप में हुई। उबी विदेशी नागरिक है। पुलिस ने सहायक जेल सुपरिंटेडेंट परमिंदर सिंह की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया।
अपने बयान में उसने बताया कि 27 मई की शाम को सेंट्रल जेल में किए गए सर्च के दौरान उक्त 6 आरोपितों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन मिले। जबकि एक मोबाइल लावारिस पड़ा मिला।
हरदयाल ने कहा कि आरोपितों को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी। ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि जेल में उन तक मोबाइल फोन कैसे पहुंचे। बता दें कि चालू वर्ष में सेंट्रल जेल के अंदर हुई सर्च के दौरान अब तक 82 मोबाइल फोन बरामद हो चुके हैं।