संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड में डीलरों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि बुधवार को सरकोनी पंचायत की मुखिया के आवास पर महुली गांव के लाभुक राशन की मांग को लेकर गुहार लगाने पहुंचे। लाभुकों ने मार्च व मई महीने का उत्साह स्वयं सहायता समूह की डीलर- मीना देवी से राशन दिलाने की मांग की है। वही सरकोनी गांव के भी लाभुक फरवरी माह का राशन की मांग किए।
फरवरी माह का बकाया राशन में सरकोनी गांव व अमस्था टोला के- कामेश्वर मेहता, बिंदा देवी, छुन्नू बैठा, उषा देवी, सुमित्रा देवी, रामचंद्र रजवार, नरेश प्रजापति, साजन देवी, शकुंतला देवी, रामाशीष राम, शांति देवी, राधा देवी, कुसुम देवी, अनिता देवी सहित तकरीबन एक सौ लाभुकों का नाम शामिल है।
जबकि मार्च व मई महीने का राशन की मांग करने वालों में महुली गांव के – ऋषि पांडेय, राजेश्वर बैठा, जगन बैठा, लालजी बैठा, श्यामलाल बैठा, चंद्रदेव पांडेय व देवंती देवी का नाम शामिल है।
मुखिया प्रतिनिधि- अरुण सिंह ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि कोवाड़ी निवासी डीलर- मीना देवी द्वारा प्रेस को बयान दिया गया है कि जगन बैठा का 3 माह का राशन कॉपी पर साइन करा कर दे दी हूं। जबकि जगन बैठा ने बताया कि मुझे मार्च व मई महीने का राशन चाहिए। किसी कॉपी पर मैंने साइन ही नहीं किया है। उनकी कॉपी की जांच अवश्य होनी चाहिए। इस सम्बंध में अरुण सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी से मांग किया है कि डीलर की सत्यता की जांच कर सभी गरीब लाभुकों को राशन दिलाया जाए व डीलर पर कानूनी कार्रवाई भी किया जाए। वहीं इस संबंध में प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि- सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय ने कहा कि किसी भी गरीब कार्डधारी लाभुक का राशन डीलर द्वारा लूटने नहीं दिया जाएगा।