संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : शुक्रवार को दिन में जिले को कोरोना मुक्त बताया गया था। वहीं अचानक रात्रि में 20 मरीजों को कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। शुक्रवार की रात्रि में झारखण्ड राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में 20 गढ़वा व 2 कोडरमा के हैं। इस प्रकार झारखंड में कुल संक्रमितों की संख्या अब 154 हो गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़वा में पाए गए 20 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में- नगर बंसीधर से 06, मंझिआव से 01, धुरकी से 05, भवनाथपुर से 01, बरडीहा से 04, खरौंधी से 02 व पलामू से 1 मरीज हैं। शुक्रवार को रिम्स में कुल 354 मरीजों के सैंपल की जांच हुई, जिसमें कुल 21 पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई। वहीं धनबाद के पीएमसीएम में 300 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 299 रिपोर्ट निगेटिव व एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इधर गढ़वा उपायुक्त- हर्ष मंगला ने जिला वासियों से अपील की है कि घबराएं नहीं। जिला प्रशाशन सदैव आपके साथ है।