संवाददाता- विवेक चौबे
पलामू : करोना वायरस से उत्पन्न महामारी पर विजय प्राप्त करने हेतु पूरा देश एक-जुट होकर लड़ रहा है। लक्ष्य है कि कोरोना को हराना है। महामारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए लॉक डाउन के कारण गरीबों की आर्थिक स्थिति भी खराब होती जा रही है।
बता दें कि जीवन ज्योत टीम के सदस्यों ने गरीबों की हालात का अनुभव करते हुए, विश्रामपुर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पंजरी कला पंचायत में तकरीबन 30 गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच चावल, आलू, सोयाबीन, तेल व नमक का पैकेट बनाकर वितरण किया। सभी सदस्यों ने कहा कि इस भयावह महामारी में हर गरीब व जरूरतमंदों के साथ है, जीवन ज्योत टीम।
मौके पर- अमित सिंह,पप्पू कुमार, रोहित सिंह, महेंद्र कुमार, मुकेश पाठक , गुड्डू ओझा, बिंदेश चौधरी सहित टीम के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।