सन्नी यादव की रिपोर्ट
अकलतरा जांजगीर चांपा। पूर्व जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सिंह ने कहा कि के.एस.के.भुविस्थापितो के पेंशन को भुगतान न करना प्लांट प्रबंधन का अमानवीय कृत्य है।
के एस के प्रबंधन के द्वारा भुविस्थापितो को मिलने वाला पेंशन (जीवन निर्वाह भत्ता) पिछले वर्ष के जून, जुलाई एवं अगस्त माह का भुगतान पेंसनधारीयो को नहीं किया गया है, जिसके लिए अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव श्री रघुवीर सिंह जी भी के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है, एवं भुविस्थापितो की नॉमिनी संबंधित समस्याओं के निराकरण एवं कमलेश डहरिया के आश्रित को नौकरी, दिवंगत भरत पटेल दंपत्ति के पुत्र को पेंशन, उसी प्रकार दिवंगत भोगसाय गौंड के आश्रित को पेंशन, पेंशन लाभार्थी दिवंगत पुत्र के बदले दिव्यांग विष्णु सिंह को पेंशन पुनः प्रारंभ करने एवं लाभार्थी पति पत्नी को अलग अलग पेंशन दिए जाने जैसे अन्य छोटी मोटी समस्याये निराकरण करने की मांग की गई, विदित हो कि के. एस. के. प्रबंधन के अधिकारियो कर्मचारीयो, का पूर्व के सभी बकाया भुगतान किया जा चुका है, इसलिए सभी आठ ग्राम के भुविस्थापित किसानों का अब तक के पूरे 3 माह एवं वर्तमान के एक माह का पेंशन शीघ्र अतिशीघ्र भुगतान करने की अपील की, यहा उल्लेखनीय बात तो ये है आज करोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की स्थिती में क्षेत्र के किसान जो कि प्लांट के भुविस्थापित है, जिनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है, जिनकी रोजी मजदूरी लॉकडाउन के स्थिति में ग्रामीण स्तर में पूर्ण रूप से बंद है, सभी किसान परिवार पेंशन पर ही आश्रित है अतएव जल्द से जल्द कार्यवाही करने हेतु अविभाजित जिला पंचायत क्षेत्र 10 के पूर्व निर्वाचित सदस्य रघुवीर सिंह जी के द्वारा जिला प्रशासन एवं प्लांट प्रशासन से अपील की गई है ।